
विजय श्रीवास्तव
-शरारती तत्वों की तलाश में पुलिस
-वाराणसी के भेलूपुर थाने का मामला
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में ’भूत’ का खौफ। हॉ भगवान शंकर की नगरी काशी में इन दिनों एक इलाके के कॉलोनी में ’भूत’ का दहशत है। जिले के भेलूपुर थाने के बड़ी गैबी स्थित वीडीए कॉलोनी में यह हैरत गंज वाकया सामने आया है। जिसके चलते जहां कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में हैं वहीं दूसरी ओर थाने से लेकर कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में आ चुका है। कॉलोनी में कथित भूत के घूमने को लेकर दो-तीन वीडियों के वायरल होने से पुलिस छानबीन में लग गयी है और साथ ही पुलिस ने तथाकथित भूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से इस वीडीए कॉलोनी में एक कथित भूत के परिसर में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक साया के घूमता हुआ प्रतीक हो रहा है। इस वीडियों के वायरल होने से विशेष कर कॉलोनी में रहने वाले लोग खौफ में है। इससे बच्चे और महिलाए ज्यादा परेशान है। पार्क में जहां बच्चे शाम को खेलते दिखते थे वहीं अब सन्नाटा है। यह बात धीरे-धीरे पुलिस के पास भी पहुंच गयी जिससे कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मूड में आ गई है। कॉलोनी में भूत घूमने वाले इस वीडियो की पड़ताल में पता चला कि भूत का एक नहीं बल्कि तीन वीडियो सामने आ चुके हैं। जिसमें कुछ लोंगो की शरारत के भी संदेश मिल रहे हैं। जिसको लेकर एक दरोगा की तहरीर पर भेलूपुर थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप पर बड़ी गैबी क्षेत्र स्थित वीडीए कॉलोनी का एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें एक साया परिसर में घूमता दिखाई दे रहा था। इससे कॉलोनीवासियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया था। प्रारम्भ में वीडियो को देखकर लोग जरूर दशहत में थे, लेकिन जब दो वीडियो भी आए तो सबको यह समझ आने लगा कि यह परछाईंनुमा आकृति भूत नहीं बल्कि कॉलोनी के लोगों को डराने के लिए किसी शरारती तत्व की करतूत है। किसी शरारती तत्व ने लोगों को डराने के इरादे से भूत का वेष बनाकर वीडियो बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बहरहाल अब तथाकथित भूत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद वायरल वीडियो की जांच कर पुलिस फर्जी वीडियो बनाने वाले तक पहुंचेगी। पुलिस के तहकीकात से अब वैसे कॉलोनीवासियों का डर कम हो गया है लेकिन अभी तक फर्जी वीडियों बनाने वाला शक्स अभी भी पुलिस की गिरफ्त के बाहर है।