प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे श्रीकाशी विश्वनाथधाम कॉरिडोर का भव्य लोकार्पण

विजय श्रीवास्तव
-30 घंटा रहेंगे पीएम मोदी वाराणसी में
-गंगा आरती को देखेंगे 14 मुख्यमंत्रियों के साथ
-अहिल्याबाइ की भी प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे पीएम

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथधाम का भव्य लोकार्पण आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्धारा होगा। राजघाट से क्रूज से चलकर दोपहर लगभग एक बजे के करीब ललिताघाट पहुंच कर श्रीकाशी विश्वनाथधाम में प्रवेश करेंगे। मंदिर में दर्शन पूजन व धाम का लोकार्पण करने के बाद मंदिर में निर्मित भवनों को देखेंगे। मंदिर में पीएम मोदी लगभग सवा दो घंटे रहेंगे। पीएम के साथ देश 14 मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे। पीएम वाराणसी में लगभग 30 घंटे रहेंगे।
प्रोटोकाल मुताबिक प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को दिल्ली से चलकर लगभग 11 बजे के करीब विमान से बाबतपपुर एयरपोर्ट उतरेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड आएंगे। हेलीपैड से बाई रोड कार से कालभैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद यहां से बाई रोड दोपहर सवा 12 के करीब राजघाट पहुंचेंगे। राजघाट से क्रूज से चलकर दोपहर लगभग एक बजे के करीब ललिताघाट पहुंच कर श्रीकाशी विश्वनाथधाम में प्रवेश करेंगे। मंदिर में दर्शन पूजन व धाम का लोकार्पण करने के बाद मंदिर में निर्मित भवनों को देखेंगे। मंदिर में लगभग सवा दो घंटे रहेंगे। प्रधानमंत्री के साथ देश 14 मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे।
पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर सवा तीन बजे ललिता घाट जेटी से क्रूज से रविदास पार्क घाट पहुंचेंगे। इसके बाद बाई रोड कार से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। आराम करने के बाद शाम को लगभग साढ़े पांच बजे गेस्ट हाउस से बाई रोड रविवाद पार्क आएंगे। इसके बाद यहां से बजड़े पर सवार होकर गंगा आरती देखेंगे व मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान गंगा में लगभग तीन घटे तक रहेंगे। इसके बाद रविदास पार्क लौटकर पुनः बाई रोड बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस हाउस आ जाएंगे।
पीएम मोदी की 14 दिसंबर को सुबह नौ बजे से पौने दस बजे तक मीटिंग तय है। 15 मिनट बाद पुनः दस बजे से लगभग पौने तीन बजे तक मीटिंग निर्धारित है। मीटिंग मुख्यमंत्रियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बतायी जा रही है। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर लगभग तीन बजे बरेका हेलीपैड से स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरहा के लिए प्रस्थान करेंगे। दर्शन पूजन के साथ ही यहां भक्तों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लगभग सवा घंटा यहां रहेंगे। इसके बाद उमरहा हेलीपैड से हेलीकाप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। प्रधानमंत्री शाम पांच बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share
Share