Project K Multi Starrer Film : “प्रोजेक्ट के” दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक की ताज़ा तस्वीरें रिवील

Project K Multi Starrer Film : "प्रोजेक्ट के" दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक की ताज़ा तस्वीरें रिलीज 

Project K Multi Starrer Film : दीपिका पादुकोण ने ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म के फर्स्ट लुक का पर्दाफाश किया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ उनका जोड़ीदारी है। उनका इंटेंस अंदाज सभी को मोह लेता है और इस पहले लुक के पोस्टर ने वायरलिटी में उछाल मचा दी है।

प्रोजेक्ट के दीपिका फर्स्ट लुक: दीपिका पादुकोण की ताज़ा तस्वीरें रिवील

‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म से दीपिका पादुकोण का पहला लुक अब रिवील किया गया है। सोमवार की शाम 5 बजे को फैंस ने इस लुक का इंतज़ार किया, लेकिन रात को ही ये रिलीज  हो गया। पोस्टर में दीपिका का इंटेंस अंदाज दिखता है। इसे रिलीज होते ही वायरल होने में कोई देर नहीं लगी और इसकी चर्चा हर जगह छाई हुई है।

वैजयंती मूवीज ने पहले दिखाया लुक

‘प्रोजेक्ट के’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसकी वैजयंती मूवीज ने फर्स्ट लुक को शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया – ‘बेहतर कल के लिए उम्मीद जगी है, ये प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण का लुक है। इसकी पहली झलक 20 जुलाई को अमेरिका और 21 जुलाई को भारत में रिलीज होगी।’

पहली झलक का शो कल होगा

‘प्रोजेक्ट के’ का पहला टाइम स्क्वायर पर एक बिलबोर्ड दिखा था, जिस पर लिखा था – ’20 जुलाई को पहली झलक’। अब जल्द ही सैन डिएगो कॉमिक कॉन में इस फिल्म की पहली झलक दिखाई जाएगी। खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में कमल हासन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और नाग अश्विन भी मौजूद होंगे। कुछ दिन पहले ने इस फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने एक बयान दिया था, जो ध्यान खींचा। उन्होंने कहा – ‘भारत महान रचनाओं और महानायकों का घर है। हमारी फिल्म इसे दुनिया के सामने लाने की कोशिश है। कॉमिक कॉन हमारी कहानी को दुनियाभर के दर्शकों के सामने पेश करने का सही मंच है।’

फिल्म की रिलीज डेट और भाषाएं

‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म को अगले साल, 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेज़ी में भी रिलीज की जाएगी। अभी तक इस फिल्म का नाम रिलीज  नहीं हुआ है, लेकिन कई नामों की चर्चाएं हो रही हैं।

By Vijay Srivastava

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *