
कैरियर डेस्क
-चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
-6000 से 7000 स्टाइपेंड
दिल्ली। अगर आप किन्हीं कारणों से अधिक पढाई नहीं कर पाए हों और बेरोजगार हैं साथ ही भारतीय रेलवे में काम करने के इच्छुक हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। रेलवे बिना परीक्षा के 10वीं व 12वीं पास 3000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। जिसकी चयन प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है।
Railway Recruitment 2022 आइए देखते है कि इस भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण बातें क्या हैं और कैसे आवेदन किया जा सकता हैं–
विभाग –
भारतीय रेलवे
नोटिफिकेशन के अनुसार पद का नाम व रिक्त पद –
रेलवे कई ट्रेड्स में भर्ती करने जा रहा है। अप्रेंटिस के 3150 पदों पर यह भर्ती निकाली गयी है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जानी हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, साउदर्न रेलवे ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 3150 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए तीन यूनिटों के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं-
क : कैरिज एंड वेगन वर्कशॉप पेरम्बूर
ख : सेंट्रल वर्कशॉप पोनमलई त्रिची
ग : एस एंड टी वर्कशॉप पोदानूर
ये सभी भर्तियां तीन कैटेगरी में होंगी।
क : पहली कैटेगरी उन अभ्यर्थियों के लिए होगी जो केवल साधारण 10वीं पास हैं।
ख : दूसरी कैटेगरी की भर्ती उनके लिए जो साधारण 12वीं पास है।
ग : जबकि तीसरी कैटेगरी आईटीआई डिप्लोमा सर्टिफिकेट धारकों के लिए है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी।
योग्यता :
कुछ पदों के लिए- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो।
कुछ पदों के लिए- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो।
कुछ पदों के लिए- पद से संबंधित ट्रेड में IIT सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा।
आयु सीमा :
–न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
-अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन तिथि :
आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।
अन्तिम तिथि :
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है।
परीक्षा की प्रक्रिया व चयन :
अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा, 12वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन शुल्क
100 रुपये जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
ट्रेनिंग की अवधि :
ट्रेनिंग की अवधि एक साल से दो साल होगी। इसके खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।
स्टाइपेंड :
ट्रेनिंग की अवधि में 10वीं पास को 6000 रुपये। 12वीं पास व IIT वालों को 7000 रुपये मिलेगा।
अगर आप उक्त जॉब में जाने के इच्छुक हैं तो अभ्यर्थी दिए गये वेबसाइट लिंक पर sr.indianrailways.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
