Railway Recruitment 2022: क्लर्क, गुड्स गार्ड, एकाउंट्स क्लर्क, स्टेशन मास्टर के पदों पर रेलवे में भर्ती

Railway Recruitment 2022 : 24TimesToday.com
Railway Recruitment 2022 : 24TimesToday.com

कैरियर डेस्क
-500 से अधिक पदों पर भर्ती
RRC Railway Recruitment 2022: अगर आप रेलवे में काम करने के इच्छुक है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। Railway Recruitment Cell Central Railway रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सेंट्रल रेलवे (RRC CR) ने स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमल क्लर्क कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट समेत लगभग 596 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।
आइए देखते है कि इस RRC Railway Recruitment 2022 के आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते क्या हैं-

RRC Railway Vacancy 2022 : last date-


उम्मीदवार 28 November तक आवेदन कर सकते हैं


RRC Railway Vacancy 2022 : vacancy details-


Total No. of Vacancies -596
Stenographer – 08 Posts
Senior Common Clerk cum Ticket Clerk – 154 Posts
Goods Guard – 46 Posts
Station Master – 75 Posts
Junior Accounts Assistant – 150 Posts
Junior Common Clerk cum Ticket Clerk – 126 Posts
Accounts Clerk – 37 Posts


RRC Railway Vacancy 2022 : Educational Qualification-


मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) के साथ अभ्यर्थी को के साथ-साथ बैचलर डिग्री भी होना अनिवार्य है। वैसे आवेदन करने के पूर्व पोस्ट के तहत एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य चेक करना चाहिए। नोटफिकेशन का लिंक यह है
https://rrccr.com/rrwc/Files/172.pdf

Important Point-


यह रेलवे भर्ती RPF/RPSF कार्मिकों को छोड़कर Central Railway के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए है


Central Railway Recruitment 2022 : Age Limit-


-उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए।
-OBC candidates के लिए 45 वर्ष और SC/ST candidates के लिए 47 वर्ष होगी।
Note -यह रेलवे भर्ती RPF/RPSF कार्मिकों को छोड़कर Central Railway के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए ही है।


RRC Railway Recruitment 2022 : Selection Process-


कंप्यूटर आधारित टेस्ट या लिखित परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जा सकता है। परीक्षा में Objective type questions पूछे जाएगे। Selection मेरिट लिस्ट के आधार किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारो का shortlisted document verification और medical test.के लिए बुला कर अंतिम चयन किया जायगा।


RRC Railway Recruitment 2022 : How to apply?


1: सर्वप्रथम सेंट्रल रेलवे की official website
https://rrccr.com/Home/Home पर ना होगा।
2: home page ‘Online application for various post under GDCE quota’ में online link apply लिंक पर क्लिक करना होगा।
3: आप पहले से registered नही है तो New Registration पर click करके आवश्यक जानकारी दर्ज करें और Registration करें।
4: अब उम्मीदवार को जनरेट हुए credentials की मदद से login करें अब आपके सामने application form खुल जाएगा।
5: अब उम्मीदवार को personal details, employment details, educational qualification, required documents दर्ज करते हुए application form को भरना होगा।
6: submit.करने से पहले एक बार ध्यान से चेक कर लें।
7: भविष्य के लिए पेज Download करने के साथ printout लेकर अपने पास रख लें।
नोट – उम्मीदवार को आवेदन करने के पूर्व नोटिफिकेशन अवश्य देख लेना चाहिए।नोटफिकेशन लिंक
https://rrccr.com/rrwc/Files/172.pdf

Share
Share