
राजेन्द्र प्रसाद
-कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही रेलवे हरकत में
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही दक्षिण रेलवे ने अपनी निरस्त ट्रेनों को पुनः शुरू करने का एलान कर दिया। मालूम हो कि अधिकतर इन ट्रेनों को कोविड की दूसरी लहर के चलते निरस्त कर दिया गया था। चेन्नई में दक्षिण रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यात्रियों ये अनुरोध किया गया है कि वे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और हाथ की स्वच्छता जैसे कोविड सुरक्षा मानदंडों का पालन करना जारी रखें।
आइए देखते है कि किस रेलवे ने कहां से कहां तक शुरू की सेवा
दक्षिण रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया-
चेन्नई एग्मोर-तंजावुर, डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम, कोयंबटूर-नागरकोइल और पुनालुर-मदुरै जैसे दैनिक विशेष ट्रेनों को 20 और 21 जून से बहाल किया जाएगा।

उत्तर-पूर्व रेलवे दो जोड़ी ट्रेनें बहाल करेगा
उत्तर पूर्व रेलवे ने गोरखपुर-एर्नाकुलम सेक्टर में दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को चालू करने का एलान किया है।
उत्तर-पूर्व रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने का किया एलान
गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल फेयर समर स्पेशल 19 और 26 जून (शनिवार) को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।
वापसी में एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल 21 और 28 जून (सोमवार) को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और चैथे दिन 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
सिलचर-कोयंबटूर सेक्टर में 22 जून से साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलेंगी।