Rajasthan Vidya Sambal Yojana : 93000 गेस्ट फैकल्टी के लिए भर्ती । राजस्थान विद्या सम्बल योजना : तुरंत करें आवेदन । जानिए कैसे होगा चयन

Vidya Sambal Yojana
Vidya Sambal Yojana

कैरियर डेस्क
अगर आप अध्यापन कार्य में रुचि रखते है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है । राजस्थान सरकार ने Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के तहत प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में शिक्षक के खाली पदों पर भर्ती कर रही है । जिसके लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। Vidya Sambal Yojana के तहत इस गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए 4 November तक आवेदन किया जा सकता है।


कितना मिलेगा इस योजना के तहत मानदेय :


Vidya Sambal Yojana के तहत भर्ती गेस्ट फैकल्टी को पदवार प्रति घण्टा (60 मिनट) के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। Teacher Level I, Level II, Laboratory Assistant and Physical Education Teacher को 300 रुपए प्रति घंटा एवं 21 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा। वहीं senior teacher को class 9 से 10 के लिए 350 रुपए प्रति घंटा एवं 25 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय तथा प्राध्यापक को class11 से 12 के लिए 400 रुपए प्रति घण्टा एवं 30 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय देय होगा।
अगर आपको आवेदन करना है तो आवेदन के लिए उम्मीदवार application formआधिकारिक वेबसाइट
education.rajasthan.gov.in पर जाकर download कर सकते हैं। राजस्थान के विभिन्न districts में स्थित विद्यालयों में कुल 93000 गैस्ट फेकल्टी की भर्ती की जाएगी। विभिन्न विषयों के लिए व्याख्याता, सीनियर टीचर, अध्यापक लेवल-2, अध्यापक लेवल-1, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक (पीटीआई) (Lecturer, Senior Teacher, Teacher Level-2, Teacher Level-1, Laboratory Assistant and Physical Education Teacher (PTI)) की वैकेंसी है।


Vidya Sambal Yojana की महत्वपूर्ण तिथि :

  • अंतिम तिथि 4 नवम्बर
  • प्राप्त आवेदनों की सूची विद्यालयों द्वारा 5 नवंबर को published की जाएगी।
  • merit list 7 November तक जारी होगी, जिस पर 9 November को आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।
  • Applications and documents की स्कूल द्वारा जांच की जाएगी। आवेदनों की दस्तावेज जांच के बाद अस्थाई वरीयता सूची जारी की जाएगी।
  • 9 November तक अस्थाई वरीयता सूची पर आपत्ति मांगने के बाद 10 November को अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी।
  • 11 November को documents की जांच के बाद 12 November को चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे और 19 November तक उन्हें कार्य ग्रहण करना होगा।
Share
Share