Ration Card Latest News : 80 करोड़ फ्री राशन लेने वालों के लिए जबरदस्त खुशखबरी !, मोदी सरकार का बड़ा फैसला !

Ration Card Latest News
Ration Card Latest News

सरकारी योजना
Ration Card New Updete. Free Ration Scheme. Ration Card Latest News. PMGKAY. White Ration Card
कोरोना काल में लाकडाउन पीरियड में केन्द्र सरकार की तरफ से दी रही फ्री राशन योजना केन्द्र सरकार की तरफ से अब तक जारी है। वैसे कई बार इसे रोकने के चर्चा हुई लेकिन फिर सरकार ने उसे तीन-तीन महिनें के लिए आगे बढाया। जिसके तहत आज 31 दिसम्बर तक देश के 80 करोड़ लोंगो को फ्री राशन की सुविधा मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार एक बार फिर अगले तीन महिने के लिए फ्री राशन योजना को बढ़ाने पर मंथन कर रही है और हो सकता है कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर सरकार मुहर लगा कर इस बारें में ऐलान भी कर सकती है।

E-Shram Card New Update : श्रमिकों को अब 2 लाख तक का फ्री बीमा के साथ और क्या-क्या लाभ मिलेगा, जानिए

सरकार कैबिनेट में ले सकती हैं फैसला-


गौरतलब है केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) में नेशनल फूड सिक्यूरिटी एक्ट (NFSA) के तहत देश के 80 करोड़ लोंगो को लाकडाउन से फ्री राशन की सुविधा मुहैया कराती आ रही है। यह भी खास बात है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) आज दुनिया की सबसे बड़ी अन्न योजना है।
पिछले 28 सितम्बर 2022 को मोदी कैबिनेट की हुई बैठक में गरीबों के लिए चलाई जाने वाली अन्न योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लेने के बाद फ्री राशन की इस योजना को 31 दिसम्बर 2022 तक बढ़ाया गया था। अब जो मीडिया से रिपोर्ट आ रही है। उसके अनुसार अब एक फिर इस योजना को तीन माह के लिए सरकार बढ़ाने का एलान कर सकती है।

इसे भी पढें : UP CM Fellowship Yojana : 40 हजार Rs. महिना के साथ टेबलेट खरीदने के लिए भी 15 हजार Rs. दिये जायेंगे

क्या मार्च तक बढ़ेगी फ्री राशन योजना-


सूत्रों का हवाले से जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से फ्री राशन योजना को अगले तीन महीने के लिए बढ़ाने पर अन्दरूनी विचार विमर्श चल रहा है। इसके पीछे सरकार का तर्क है कि अभी भी काफी संख्या में लोग रोजगार न मिलने से परेशान है और हो सकता है कि इस पर कैबिनेट की अगली बैठक में मुहर लगने के बाद सरकार ऐलान कर सकती है।


क्या 2024 तक जारी रहेगी अन्न योजना!

इसे भी पढें : Government Scheme : बिटिया जन्मी तो मॉ-बाप को मिलेंगे 50 हजार रुपये, लेने के लिए करना होगा यह काम
वैसे कुछ सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि सरकार पार्ट-पार्ट करके इस योजना को आगामी 2024 तक जारी रखने की योजना बना रही है। जिसके तहत अभी एक फिर फिर तीन महिने के लिए ही आगे बढायेगी। सरकार का दावा है इस योजना पर सरकार की तरफ से अब तक 3.50 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च किया गया है। है। सूत्रों पर भरोसा करें तो इसका एलान यूपी में नगर निकाय के चुनाव की तारिख की घोषणा होने के पूर्व कर सकती है।

Share
Share