
अधिकतर युवाओं का सपना भारतीय स्टेट बैंक SBI Bank में काम करने का होता है। अगर आप इसमें जाना चाहते है तो इसे ध्यान से पढें। आपके लिए खुशखबरी। भारतीय स्टेट बैंक में 5008 SBI ने Clerk Post पदों पर क्लर्क की भर्ती होनी है। जिसके लिए नोटिफिकेशन भी आ चुका है। भारतीय स्टेट बैंक SBI तीन चरणों, प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा SBI Clerk Exam Pattern 2022 के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करता है। भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के रूप में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को सभी चरणों को पूरा करना होगा। इन पदों पर अंतिम रूप से चयनित युवाओं को शुरुआत में ही लगभग 19,000 से लेकर अधिकतम 47,920 रुपए तक की सैलरी के अलावा कई अन्य सुविधाओं दी जाती हैं।
Age आयु
एसबीआई क्लर्क की परीक्षा में अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Qualification योग्यता
योग्यता की अगर बात की जाए तो अभ्यर्थी को किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

SBI Clerk Exam Pattern 2022 क्या है एसबीआई क्लर्क की परीक्षा का पैर्टन :
1 : एसबीआई क्लर्क की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी
2 : एक घंटे के पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।
3 : एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
4 : सही उत्तर के लिए जहां आपको मिलेंगे 1 अंक वहीं गलत उत्तर के के लिए निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा। हर गलत जवाब के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।
5 : तीन सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग पर पूरा पेपर आधारित होगा।
In how many stage will the exam be held ? कितने चरण में होगी परीक्षा
एसबीआई क्लर्क दो चरणों की परीक्षा है जिसमें प्रीलिम्स और मेन्स शामिल हैं और उसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test (LPT) होगी। क्लर्क प्रीलिम्स के लिए एसबीआई परीक्षा पैटर्न क्वालिफाइंग प्रकृति का है जिसके बाद एसबीआई क्लर्क मेन्स के मार्क्स को मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाता है। एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के तीन चरण निम्नलिखित हैं –
प्रीलिम्स परीक्षा (Preliminary Examination)
मेन्स परीक्षा (Mains Examination)
भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test (LPT))

SBI Clerk 2022: Preliminary Exam
प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंकों के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाती है, जिसमें प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के होंगे है। यह परीक्षा 1 घंटे की अवधि की होती है जिसमें 3 सेक्शन होते हैं (प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग समय होंगे), जो इस प्रकार हैः

SBI Clerk 2022: Mains Exam
इसके बाद क्लर्क मेन्स परीक्षा में 200 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है और दी गई तालिका एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा के पैटर्न करायी जाती है। जो इस प्रकार से है :

SBI Clerk Mains Exam 2022: Important Points अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आवेदन तिथि – 07 से 27 सितंबर, 2022
प्रीलिम्स एग्जाम – नवंबर (संभावित) 2022
मेंस एग्जाम – दिसंबर (संभावित) 2022
Others Important Points
कुछ महत्वपूर्ण ट्रिप्स जो आपको सफलता के लिए ध्यान रखना चाहिए :
1 : अपना कांसेप्ट क्लियर रखना चाहिए।
2 : अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करना।
3 : टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखना।
4 : अधिक से अधिक मॉक टेस्ट का अभ्यास करना।
5 : पूर्व वर्षो के प्रश्नों को हल करना।
6 : अंग्रेजी भाषा को छोड़कर शेष प्रश्न द्विभाषी (Bilingual) होंगे।