UP में 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

विजय श्रीवास्तव
-कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर छुट्टियां बढ़ायी गई

लखनऊ। कोरोना संक्रमण क बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। यूपी में अब 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। मालूम हो कि पहले कोरोना को देखते हुए उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज 16 जनवरी तक बंद किए गए थे, लेकिन इसके बाद स्थिति की समीक्षा हुई और फिर एक बार शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक को बंद रखने की तारिख बढ़ा दी गई थी। एक बार फिर तीसरी बार अब कोरोना को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है।


वैसे सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन क्लासेज़ जारी रखने का आदेश दिया गया है। प्रशासन का निर्देश राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों पर लागू होगा।

Share
See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल
Share