महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर को दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे

विजय श्रीवास्तव
-चिकित्सकीय एवं शल्य उपकरणों सहित शाक-सब्जी, मिठाई, दूध, फूल, पान की दुकानें खुली रहेंगी

वाराणसी। महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर को वाराणसी में दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान आज बंद रहेंगे। जनपद स्थित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों पर उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 लागू है। अधिनियम की धारा-8 के अन्तर्गत 02 अक्टूबर (महात्मा गाँधी जयन्ती) लोक अवकाश के रूप में घोषित है।
उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम,1962 के अन्तर्गत ऐसी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान जिन्हें अधिनियम की धारा-5 एवं धारा-8 से छूट प्राप्त है यथा भोजन, जलपान, समाचार पत्र, औषधियों, चिकित्सकीय एवं शल्य उपकरणों, शाक-सब्जी, मिठाई, दूध, फूल, पान एवं सुपारी, मांस, ताजे फल इत्यादि को छोड़कर अन्य सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2021 (दिन-शनिवार) को लोक अवकाश होने के कारण बंद रखें जायेंगे।

Share
Share