Siddhant Suryavashi : वर्कआउट के दौरान अभिनेता सुर्यवंशी का हार्ट अटैक से मौत, एक्टिंग के दौरान यह सातवें एक्टर की मौत

Siddhant Suryavashi-Raju Srivastava
Siddhant Suryavashi-Raju Srivastava

एंटरटेनमेंट डेस्क
-अभी हाल में हास्यकलाकार राजू श्रीवास्तव की मौत हुई थी
फिल्मी जगत में वर्कआउट के दौरान होने वाली लगातार मौत से फिल्म जगत सदमें में हैं। आज एक और मशहूर अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक ‘सूफियाना इश्क मेरा’ में एक्टिंग करने वाले अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ। जहां उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी। आनन-फानन में स्टाफ ने उन्हें अस्पताल भी ले गये लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि जिम में वर्कआउट के समय हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है।
गौरतलब है कि फिल्मी एक्टर की इस तरह से मौत कोई नई बात नहीं है। विगत कुछ वर्षो में यह सातवें एक्टर की मौत हैं। अभी हाल में हास्यकलाकार राजू श्रीवास्तव की मौत ने सबको हिला कर रख दिया था। लगातार फिल्मी सितारों के वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत ने फिल्मी जगत को भी हिला कर रख दिया है। ‘गजोधर भैय्या’ के नाम से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की भी तबीयत भी जिम में वर्कआउट करने के दौरान ही अचानक बिगड़ गई थी। उसके बाद वे लगभग एक महीने तक एम्स में भर्ती थे लेकिन एक महीने तक वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ने वाले राजू श्रीवास्तव सबको रूला कर चले गये।

Abir Goswami-Puneet Raj Kumar


इसी तरह से कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता पुनीत राजकुमार को भी जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी भी मौत हो गयी। अबीर गोस्वामी टीवी और फिल्मों में काम स्टार का भी जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
‘बिग बॉस 13’ के विजेता की कुर्सी पर आसीन सिद्धार्थ शुक्ला की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। वैसे वह वर्कआउट नहीं कर रहे थे, पर अचानक अपने फिटनेस का ध्यान रखने वाले 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला का दुनिया से रूख्सत करना सबको खल गया। फिल्मी दुनिया का ही एक और सितारा मशहूर अभिनेता इंदर कुमार की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से ही हुई।

Share
Share