SSC Recruitment 2022 : SSC की 24 हजार से ज्यादा पदों पर बड़ी भर्ती

SSC Recruitment 2022
SSC Recruitment 2022

कैरियर डेस्क
SSC GD Constable Recruitment 2022: इन दिनों सरकारी पदों पर भर्ती बराबर निकल रही है और आप Staff Selection Commission (SSC) से सम्बंधित जॉब में काम करने के इच्छुक है। तो एसएससी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Central Paramilitary Forces), SSF और असम राइफल्स और सिपाही (Assam Rifles and Sepoy) में कॉन्स्टेबल (Constable) के पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके तहत 24,369 पदों पर भर्ती की जानी है।
आइए देखते है कि आवेदन की प्रक्रिया, आयु, चयन प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी क्या है

SSC GD Constable Recruitment 2022: Important Dates


आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2022 तक
परीक्षा तिथि : जनवरी 2023 में संभावित


SSC GD Constable Recruitment 2022 : Mode of Selection –


चयन प्रक्रिया की जहा तक बात की जाए तो यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) पर आधारित होगी और केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जायगी । शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Tes) / शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) / विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (Detailed Medical Examination) / समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (Review Medical Examination) CAPF द्वारा निर्धारित और आयोजित की जाएगी।


SSC GD Constable Recruitment 2022: Vacancies, Posts & Details


कुल 24,369 रिक्त पद
BSF: 10,497 Posts
CISF: 100 Posts
CRPF: 8911 Posts
SSB: 1284 Posts
ITBP: 1613 Posts
AR: 1697 Posts
SSF: 103 Posts


SSC GD Constable Recruitment 2022: : Educational qualification


उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


SSC GD Constable Recruitment 2022: Mode of Selection


:भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test), Physical Efficiency Test (पीईटी), Physical Standard Test (पीएसटी), Medical Examination(डीएमई / आरएमई) और दस्तावेज सत्यापन कर नियुक्ति होगी।


SSC GD Constable Recruitment 2022: How to Apply


उम्मीदवारों को आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी
ssc.nic.in 2021 पर ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा।

Share
Share