
एजुकेशन डेस्क
-कोरोना संक्रमण के चलते एसएससी ने लिया निर्णय
-तीन परीक्षाए स्थगित करने का निर्णय लिया सीएससी ने
वाराणसी। बेकाबू हो चले कोरोना संक्रमण के चलते प्रतियोगी परिक्षाओं के स्थगित होने का सिलसिल जारी है। अब कर्मचारी चयन आयोगी ने अपनी तीन परिक्षाओं के स्थगित करने की घोषणा की है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी एसएससी की तीन परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। एसएससी ने अपने वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दे दी हैं। स्थगित परिक्षाओं की नई तारिख की घोषणा सीएससी बाद में करेगा।
SSC Exam 2021:एसएससी की तीन परीक्षाएं स्थगित
30 % की बम्पर छूट। घर बैठे मंगाने के लिए क्लीक करें:-

1: कंबाइंड हायर सेकेंड्री (102) लेबल टियर-1 परीक्षा (SSC CHSL) जो कि 21 व 22 मई को प्रस्तावित थी।
2: कंबाइंड ग्रेजुएट सेकेंड्री टियर-1 परीक्षा-2020 (SSC CGL)जो कि 29 मई से 7 जून तक होना प्रस्तावित थी।
3: एसएससी ने मई के पहले सप्ताह में होने वाली सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस पुलिस (सीएपीएफ) की कांस्टेबल जीडी भर्ती की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं।
अगर आप इन परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको तैयारी के लिए और समय मिल गया हैं। हमारें सहयोगी rishabheacademy.in की बेवसाइट पर जाकर भी आप अपनी तैयारी को धार दे सकते हैं। इसके लिए आपको इस बेबसाइट http://rishabheacademy.in/exampage/ssc-chsl-exam/ पर अनलिमिटेड माॅकटेस्ट के साथ पूरा सलेबस भी दी गयी है। एप के माध्यम से भी आप घर बैठे माॅकटेस्ट व सलेबस से अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए इस साइट पर आने वाले प्रतियोगी परिक्षाओं के बारें में जानकारी के साथ, एडमिट कार्ड निकालने, फार्म भरने, रिजल्ट देखने के साथ करेंट जीके भी देखने को मिलते हैं। कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी के लिए आप सीधे क्लीक कर माॅकटेस्ट दे सकते हेैं। इस साइट की खास बात यह है कि माॅकटेस्ट के बाद आपके रिजल्ट को 7 तरीके से परखा जाता है कि आपने कहंा गल्ती की है, किस प्रश्न में आपने अधिक समय लिया है, किस पार्ट ने आपने कम समय दिया आदि के साथ गलत किए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गये हैं। जो आपकी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।
38 % की बम्पर छूट। घर बैठे मंगाने के लिए क्लीक करें:-
