
सरकारी योजना
-दीवाली पर बेरोजगारों व किसानों के लिए सुनहरा अवसर
अगर आप किसान है या ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और बेरोजगार तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। सरकार ऐसे लोंगो के लिए डेयरी फार्म खोलने का आफॅर दे रही है। जिसके तहत मवेशियों को खरीदने पर 75 प्रतिशत तक जहां Subsidy on Dairy Animals सब्सिडी देगी या अधिकतम 2.5 लाख रूपये तक का अनुदान देने का एलान किया है।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों की बराबर कोशिश रहती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाए। जिससे जहां किसानों आत्मनिर्भर बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि आयेगी। इसी क्रम में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये बिहार सरकार ने डेयरी फार्मिंग (Dairy farming) प्राजेक्ट पर फोकस करना शुरू कर दिया है। वैसे इस तरह की योजना केंद्र और राज्य सरकार किसानों के अनुदान योजनायें चलाती रहती है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य दूध उत्पादन के किसानों की आय को बढाना रहता है। इसी उद्देश्य को आत्मसात करते हुए बिहार सरकार ने समग्र गव्य विकास योजना का एलान किया है ।

Subsidy on Dairy Animals क्या है डेयरी फार्मिंग के लिये सब्सिडी
बिहार सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों और बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म खोलने के लिये मवेशियों की खरीद पर बिहार सरकार 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy on Dairy Animals ) या अधिकतम 2.5 लाख तक का अनुदान देगी। बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने प्रदेश के किसानों और युवाओं के लिये समग्र गव्य विकास योजना चलाने का एलान किया है। जिसके दृष्टिगत 2 से लेकर 4 पशुओं की खरीद पर सरकार एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगों को 75 प्रतिशत की सब्सिडी जबकि वहीं सामान्य वर्ग के किसान और युवाओं के लिये 50 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा देने का एलान किया है।
दो मवेशियों पर क्या है सब्सिडी का मानक
बिहार सरकार ने समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी फार्मिंग (Dairy farming) के लिये 2 दुधारु मवेशी खरीदने की अधिकतम मूल्य 1,60,000 रुपये निर्धारित की गई है। जिसपर की सब्सिडी व अनुदान की गणना की जायेगी। जिसके दृष्टिगत SC-ST और OBC वर्ग के किसानों व युवा लाभार्थियों को 1,20,000 रुपये जबकि वहीं सामान्य वर्ग को लाभार्थियों को 80,000 रुपये का अनुदान देने का बिहार सरकार ने घोषणा की है।
चार मवेशियों पर क्या है सब्सिडी का मानक
बिहार सरकार ने वहीं समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी फार्मिंग के लिये 4 दुधारु मवेशी खरीदने की अधिकतम मूल्य 3,38,400 रुपये निर्धारित की गई है। जिसपर की सब्सिडी व अनुदान की गणना की जायेगी। जिसके दृष्टिगत SC-ST और OBC वर्ग के किसानों व युवा लाभार्थियों को 2,53,800 रुपये जबकि वहीं सामान्य वर्ग को लाभार्थियों को 1, 69,200 रुपये का अनुदान देने का बिहार सरकार ने घोषणा की है।
क्या हे आवेदन करने का प्रोसेस
बिहार की समग्र गव्य विकास योजना के तहत किसानों व युवाओं को जानवरों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिये ऑफिशियल पोर्टल dairy-ahdbihar-in पर जाकर आवेदन करना होगा।
अन्तिम तिथि :
बिहार सरकार के इस योजना के तहत 20 अक्टूबर 2022 आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेगें।
नोंट :
बिहार सरकार के योजना के नियम के अनुसार दो दुधारु पशुओं का डेयरी फार्म (Dairy farming) कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में कम्फेड/जीविका जहां करेगी वहीं योजना के तहत चार दुधारु पशुओं के डेयरी फार्म के लिये देखरेख का काम सभी जिलों के जिला गव्य विकास पदाधिकारी करेंगे। अगर आपको और विधिवत जानकारी चाहिए तो आप जिला के कार्यालयों में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हेंं।