फिर से शुरू हुई घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी, आप भी अपना तुरन्त करें चेक

विजय श्रीवास्तव
-सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे अधिक को नहीं मिलेगी सब्सिडी
-टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है जानकारी

नई दिल्ली। सरकार ने एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इससे रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को अब पहले की तरह से उन्हें सब्सिडी मिलनी शुरू हो गयी है। इधर बीच जिन लोगों ने सिलेंडर की डिलीवरी ली है। उनके बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से रसोई गैस की सब्सिडी क्रेडिट हो गई है।


गौरतलब है कि पहले सरकार सब्सिडी दे रही थी लेकिन इधर काफी समय से नहीं आ रही थी जिसकी मांग उपभोक्ताओं की तरफ से बराबर की जा रही थी। इधर लगातार रेट में उछाल आने से जनता त्रस्त थी। अब जब सरकार ने एक बार फिर उपभोक्ताओं को सब्सिडी देना प्रारम्भ किया है तो जनता के लिए यह खुशखबरी है। उपभोक्ताओं मे वैसे सब्सिडी को लेकर अभी भी काफी प्रश्न है क्योंकि कुछ लोगों के अकाउंट में सब्सिडी के तौर पर 79.26 रुपये क्रेडिट हुए हैं। जबकि कुछ लोगों के अकाउंट में 158.52 रुपये या 237.78 रुपये क्रेडिट हुए है।
आइए अगर आपको इसमें कोई शंका है तो हम आपको एक तरीका बताते हैं जिससे आप अपना सही-सही सब्सिडी की रकम को जांच सकते हैं। वह भी आप घर बैठे चेक कर सकते है कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं।

: इसके लिए आपको सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर विजिट करना होगा।
: अब आपको Subsidy Status और Proceed पर क्लिक करना होगा।
: इसके बाद आपको Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करना है।
: आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID दर्ज करनी है।
: इसके बाद इसे वेरिफाई करें और सब्मिट कर दें।
: इसके बाद आपको पूरी जानकारी सामने मिल जाएगी।

Share
Share