
कार्तिकेय श्रीवास्तव
-आईसीसी ने किया आज एलान
-बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई और ओमान में खेला जाएगा टूर्नामेंट
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टी20 वर्ल्ड कप 2021 के तारिखों की आज घोषणा कर दी। टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इस टूर्नामेंट के मेजबानी का अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास ही रहेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए इसको यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी थी कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में होगा। आईसीसी ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी। यूएई और ओमान के चार मैदानों पर इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे, जिसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड शामिल हैं। इस मेगा इवेंट का फाइनल 14 अक्टूबर को होना है। टूर्नामेंट के पहले राउंड में आठ क्वॉलिफाइंग टीमें होंगी। इन्हें ओमान और यूएई में जाएगा। इसमें से 4 टीमें सुपर 12े का होंगी और वे पहले से क्वॉलिफाइ कर चुकीं आठ टीमें खेलेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए इसको यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया है। 2016 के बाद यह खेला जाने वाला पहला आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप होगा। आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ अलार्डाइस ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता है कि हम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेफ्टी से दिए गए विंडो आयोजन कराएं।’’