बरेका इंजीनियर के घर धमकी CBI की टीम, घूस लेते रंगे हाथ हुए थे गिरफ्तार

बरेका इंजीनियर के घर धमकी CBI की टीम

न्यूज डेस्क
-अभी जमानत पर आए थे बाहर
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर की परेशानियॉ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 2022 के सितम्बर माह में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गये ओमप्रकाश के घर आज सुबह से सीबीआई की टीम ने डेरा डाल दिया है। वैसे अभी वह कुछ दिनों पहले ही वो जमानत पर बाहर आए हैं।


मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं-


भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काट कर अभी हाल में जमानत पर जेल से बाहर आए बरेका के सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई की टीम ने आज शनिवार सुबह भ्रष्टाचार के आरोपी ओमप्रकाश सोनकर के राणानगर स्थित आवास पर छापा मारा। मालूम हो कि कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग विभाग की जांच भी चल रही है।
बताया जाता है कि आज सुबह ही ओमप्रकाश सोनकर के घर पर तीन गाड़ियों से सीबीआई की टीम पहुंची। पहुंचते ही टीम ने अन्दर प्रवेश कर फाटक बंद कर बाहर पहरा बैठा दिया। उसके बाद अधिकारियों की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर किया। घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी है। अचानक सीबीआई के इस रेड से पूरी कालोनी में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल

सीबीआई ने तीन लाख घूस लेते रंगेहाथ किया था गिरफ्तार-


गौरतलब है कि सितंबर माह में सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर को सीबीआई ने तीन लाख घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में तीन लाख रुपये रिश्वत मांगा था।


पहले भी आवास और कार्यालय पर प चुका है छापा-


ओमप्रकाश सोनकर को सितम्बर में पकडे जाने के बाद उस समय भी आरोपी इंजीनियर के कार्यालय और आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा था। जिसमें इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर की ओर से कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पकड़ी गईं। मालूम हो कि सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर एक पूर्व सांसद के दामाद है।

Share
Share