
विजय श्रीवास्तव
-कर्मचारी संघों ने कई मांगों को लेकर दी थी चेतावनी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बडा एलान करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जिन राज्य कर्मचारियों की मौत हुई है। उनके परिजनों का पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सहयोग किया जाएगा। साथ ही कोविड संक्रमण के कारण ड्यूटी के दौरान जिन राज्य कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को निर्देश दिया कि वे राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद कर यह सुनिश्चित कराएं।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में लगाए गये डयूटी में काफी संख्या में राज्य कर्मचारियों की मौत हुई थी। इसमें भी सरकार के और कर्मचारी संघों द्धारा बताये गये आकडों पर काफी बवाल मचा हुआ है जिसपर संघ ने नियुक्ति व मुआवजा आदि मांगो को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दी थी। इसी आरोप-प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे कर कर्मचारी के परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी दिलाने का आदेश दिया है जिसकी मौत चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई हो। सरकार के एलान से निश्चय ही इन मृतक आश्रितों को इससे काफी राहत मिलेगी।
