WTC Final 2021 : भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगी फाइनल जंग, भारत अपने पिछले हार का लेगा बदला

WTC Final 2021 : भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगी फाइनल जंग, भारत अपने पिछले हार का लेगा बदला

कार्तिकेय श्रीवास्तव
-मुकाबला साउथम्पटन के एजिस बाउल में होगा

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड आज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फाइनल जंग के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। टेस्ट चैंपियनशिप के इस पहले फाइनल मुकाबले में विराट और विलियमसन के बीच यह निर्णायक व प्रतिष्ठा की जंग होगी। दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला साउथम्पटन के एजिस बाउल में 18 जून यानि आज से शुरू होगा।

Discount 75% MPRT Wooden Cricket Kit for Tennis Ball Size 3 Combo for Age Group 5-10 Years खरीदने के लिए क्लीक करें :


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल में विराट कोहली भारत को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे। इस बार उनके लिए यह टूर्नामेंट जीतना बहुत जी जरूरी है। उनकी इस बात की अक्सर आलोचना की जाती है कि वह अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी लेवल का टूर्नामेंट कब जिताएंगे। इसलिए उन्हें किसी भी तरह से टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना ही होगा। वैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जब विराट कोहली की सेना उतरेगी तो करोड़ों लोगों उससे खिताब जीतने की उम्मीद होगी। जबकि वहीं केन विलियमसन जहां भारत को एक बार फिर इंग्लैंड की धऱती पर हराने उतरेंगे।


भारतीय टीम जो फाइनल में उतरेगी :

भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा।


न्यूजीलैंड टीम जो फाइनल में उतरेगी :


केन विलियमसन ( कप्तान ), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, कॉलिन डि ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग।

Share
Share