Varanasi : लक्सा थाने के दरोगा को गोली मारकर बदमाशों ने लूट ली पिस्टल, हालत गंभीर, हमलावर फरार

Varanasi News
Varanasi News

विजय श्रीवास्तव
वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद प्रधानमंत्री के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को शाम को डयूटी पर जा रहे एक दरोगा को गोली मार कर उसकी पिस्टल बदमाशों ने लूट लिया और पिस्टल लहराते हुए बदमाश मौके से फरार हो गये। जहां एक ओर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है वहीं दूसरी ओर दरोगा की हालत गंभीर है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सा थाना के उपनिरीक्षक अजय यादव काम से रोहनिया की ओर जा रहे थे। शाम हो रही थी जब वह जगतपुर नहर के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें पहले ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक रोकी और जब तक दरोगा स्थिति को संभल पाते बदमाशों ने दरोगा पर फायरिंग कर दी। सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगने से दरोगा अजय यादव लहूलुहान हो कर गिर पडे और बदमाशों ने इस दौरान उनकी सरकारी पिस्टल लूट कर फरार हो गये। दरोगा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने घायल अजय यादव को अनंत अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान मौके पर एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। बाइक सवार तीन बदमाशों की तलाश में कमिश्नरेट पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कई टीमें दबिश के लिए रवाना भी कर दी गयी है। इस घटना के बाद एक बार फिर वाराणसी में सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

Share
Share