
बिजनेस डेस्क
-कोविड के कारण मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिवार को अनुग्रह राशि देने पर कर में मिलेगी छूट
नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो भी व्यक्ति ने कोरोना के इलाज के लिए भुगतान किया है तो उन्हें टैक्स में छूट दी जाएगी। देश में कोरोना मरीजों की मदद के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का यह बड़ा एलान माना जा सकता है।
अनुराग ठाकुर ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 या उसके बाद किसी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति की कोविड के कारण मृत्यु होने पर नियोक्ता द्वारा उसके परिवार को अनुग्रह राशि देने पर कर में छूट मिलेगी। हालांकि यह अनुग्रह राशि 10 लाख रुपये से अधिक की नहीं होनी चाहिए।