Top 5 Hindi Top 5 Hindi Web Series: जिसने जमकर पैसा कमाया, स्वस्थ्य मनोरजंन के वाउजूद ओटीटी को बना दिया खास

Top 5 Hindi Top 5 Hindi Web Series: जिसने जमकर पैसा कमाया, स्वस्थ्य मनोरजंन के वाउजूद ओटीटी को बना दिया खास

टॉप 5 हिंदी वेब सीरीज़: OTT पर उत्कृष्ट कंटेंट का खजाना


Human:


शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी की प्रमुख भूमिका में दिखाई देने वाली इस वेब सीरीज़ ने रिलीज़ होने के बाद बहुत चर्चा की है और इसे काफी प्रशंसा मिली है। ‘ह्यूमन’ में चिकित्सा जगत के एक काले सच को देखकर सभी हैरान हो गए हैं।

The Family Man:


यहां हम देखेंगे टॉप 6 हिंदी वेब सीरीज़ में मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ को शामिल करते हैं। इस वेब सीरीज़ ने पहले से ही बड़ी धूम मचा रखी है। यह अमेज़न प्राइम वीडियो की शीर्ष वेब सीरीज़ है।

Aarya:


सुष्मिता सेन ने अपनी वेब सीरीज़ ‘आर्या’ के जरिए ओटीटी के दुनिया में कदम रखा था और तुरंत ही इस सीरीज़ ने शीर्ष स्थान पर जगह बना ली। इसके दो सीजनों के बाद अब तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जल्द ही सुष्मिता तीसरे सीजन में भी धमाल मचाएंगी ।

Panchayat:


यहां हम देखेंगे एक सोशल ड्रामा जॉनर की अद्वितीय वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ को, जो अमेज़न प्राइम वीडियो की शानदार वेब सीरीज़ में से एक है। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, और रघुबीर यादव जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। पहले सीजन के हिट होने के बाद, इसका दूसरा सीजन भी बहुत हिट हो रहा है।

Mirzapur:


‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज़ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल पर आधारित है और यह वेब सीरीज़ सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज़ में से एक है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फ़ाज़ल, और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों की शानदार प्रस्तुति है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो आप इसके दो सीजन देख सकते हैं और जल्द ही इसकातीसरा सीजन भी रिलीज़ होने वाला है ।

By Vijay Srivastava

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *