UP निकाय चुनाव : यूपी में वाराणसी समेत कुल 48 जिलों में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी, जनवरी में होंगे निकाय चुनाव

UP निकाय चुनाव
UP निकाय चुनाव

विजय श्रीवास्तव
-जनवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में होंगे चुनाव
लखनऊ। UP निकाय चुनाव :
नगर विकास विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 48 जिलों के निकायों के वार्डों का आरक्षण सूची जारी कर दिया है। शेष जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। उक्त सूची नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने आज जारी किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक कराए जाएंगे।


गौरतलब है कि काफी दिनों से निकायों के वार्डो के आरक्षण सूची का प्रत्याशी बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। जिसके तहत आज यूपी के अभी केवल 48 जिलों का ही आरक्षण सूची जारी किया गया है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने बताया आज 48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी किया गया है। शेष जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। आज जिन जिलों के वार्डों का आरक्षण सूची जारी किया गया हैं। उन जिलों के निम्नवत नाम हैं।

आरक्षण के लिए जारी जनपद के नाम

वाराणसी, शाहजहांपुर, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, अलीगढ़, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशाम्बी, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गौतमबुद्धनगर, चन्दौली, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, संभल, सिद्धार्थनगर,फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, बांदा, बागपत, बाराबंकी, भदोहीं, महाराजगंज, महोबा, रायबरेली, लखनऊ, लखीमपुरखीरी, सुल्तानपुर, सोनभद्र, हमीरपुर, हाथरस एवं हापुड़ शामिल हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 545 नगर पंचायतों, 200 नगर पालिका परिषद और 17 नगर निगम सहित 762 नगरीय निकायों में चुनाव होना प्रस्तावित है। निकाय चुनाव के लिए गुरूवार को यूपी के 48 जिलों के नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण का प्रस्ताव जारी होने के साथ ही आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सूत्र बताते है कि 10 जनवरी तक सभी नगरीय निकायों में वार्ड, चेयरमैन और महापौर के आरक्षण का निर्धारण हो जाएगा।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल

इसे भी पढें : Digital Currency : डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल कैसे होगा, क्या हैं फायेदें, किन शहरों में हो रहा है लांच, क्या लगेगा टैक्स और मिलेगा ब्याज

See also  Breaking News : श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर हमला, हमलावर ने कहा कि हमारी बहन के 35 टुकड़े किए उसके 70 टुकड़े करने थे

Railway News 16 Train Cancelled : रेलवे ने दिया बड़ा झटका, अब पांच हजार यात्रियों को निरस्त कराने पड़ेंगे टिकट

शादी के नाम पर फिल्मी स्टाइल में ठगी, हैरतगंज मामला, दुल्हा काट रहा है थाने का चक्कर

Film Actress Huma Qureshi’s film Monica O My Darling Release.

Share
Share