
फाइल फोटो
-बंद कमरे में नियम के साथ कर सकते हैं बैठक
वाराणसी। कोरोना के रफ्तार को देखते हुए वाराणसी में राजनीतिक दलों का रोड शो, पदयात्रा, साइकिल / बाइक / वाहन रैली और जुलूस आगामी 22 जनवरी तक जिले में प्रतिबंधित रहेगा। वाराणसी के जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार राजनीतिक दलों, संभावित उम्मीदवारों व अन्य समूहों द्वारा भौतिक रूप से की जाने वाली निर्वाचन संबंधी रैलियां 22 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेंगी।

गौरतलब है कि यह रोक पहले 16 जनवरी तक था अब एक फिर कोरोना को देखते हुए वाराणसी में राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों की ओर से रैली, जुलूस और पदयात्रा पर 22 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। इसकी निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार निगरानी भी की जा रही है। आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के लिए अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अनुमन्य सीमा के अंतर्गत बंद कमरे में बैठक को अनुमति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा राजनीतिक दलों से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों के दौरान आदर्श आचार संहिता के समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने की अपेक्षा की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव के साथ की गई वर्चुअल मीटिंग, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिबंधों व कोविड महामारी के दौरान लोगों के इकट्ठा होने पर राज्यों द्वारा जारी विशिष्ट निर्देशों पर विचार के बाद यह निर्देशित किया गया है कि रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली व जुलूस 22 जनवरी 2022 तक प्रतिबंधित रहेगा।