यूपी : 21 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट व मॉल, कोरोना कर्फ्यू,रात 9 से सुबह 7 तक

यूपी : 21 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट व मॉल, कोरोना कर्फ्यू,रात 9 से सुबह 7 तक

विजय श्रीवास्तव
-50 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क दवाई किट की जाएगी वितरित
-पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की भी अनुमति

लखनऊ । कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हए यूपी की योगी सरकार ने अब प्रदेश में 21 जून से रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है, इसके साथ ही अब भी दी गई है, इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू में रात 9 से सुबह 7 बजे तक छूट दी गई है। वहीं, साप्ताहिककर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में उक्त निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है पर खत्म नहीं हुई है अतः सावधानियां बरतें। इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। सरकार ने बताया कि वर्तमान में 7,221 केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटों में कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही, जबकि रिकवरी दर 98.3ः हो गई है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 38 लाख सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 73 हजार प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Discount 60% ZLYMO ® Cooler Fan AC Mini Portable Air Cooler Fan Arctic Air Personal Space Cooler Best For Home,Shop,Table,Kitchen,Outdoor Pack Of 1खरीदने के लिए क्लीक करें:


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बच्चों के लिए उपयोगी पल्स ऑक्सीमीटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। हमारी एमएसएमई इकाइयां, चाइल्ड पल्स ऑक्सीमीटर के विनिर्माण की दिशा में अच्छा सहयोग कर सकती हैं। संबंधित विभाग द्वारा एमएसएमई इकाइयों से संपर्क कर इस दिशा में प्रयास शुरू किए जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ माह बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत संवेदनशील हैं। बरसात का मौसम शुरू हो रहा है। संचारी रोग, डेंगू, इंसेफेलाइटिस, चिकनगुनिया आदि की समस्या बढ़ने की आशंका है। विशेषज्ञों ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है। ऐसे में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। अभिभावकों को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इंसेफेलाइटिस रोकथाम के लिए ‘दस्तक‘ अभियान के साथ-साथ संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष जागरुकता अभियान संचालित किए जाएं।

Discount 46%Xtore Leather Band Compatible with iWatch Series 4, 5, 6 and SE {44mm Brown}खरीदने के लिए क्लीक करें:

संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष जागरुकता अभियान संचालित


सीएम योगी ने कहा कि बच्चों के लिए घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान सुचारू रूप से संचालित किया जाए। पहले 50 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क दवाई किट वितरित की जाएगी। 18 वर्ष से कम आयु के कोविड-19 के लक्षण युक्त बच्चों को चार वर्गों (0-1 वर्ष, 1-5 वर्ष, 5-12 वर्ष तथा 12-18 वर्ष) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग हेतु अलग-अलग प्रकार की दवाई किट तैयार की गई है।

Share
Share