UP Roadways : रात्रि के समय में 25 यात्री से कम, दिन में 35 यात्री होंगे तो ही चलेंगी रोडवेज बसें, कमाई का लक्ष्य तय
रात्रि के समय में 25 यात्री से कम वाली बसें अब चलाई नहीं जाएंगी, जबकि दिन में 35 यात्री वाली बसें ही अवश्य होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की अपर प्रबंधन निदेशक, अन्नपूर्णा गर्ग ने समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस मुद्दे पर निर्देश दिए हैं और उन्हें इसका पालन करने के लिए कहा है।
अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। अपर प्रबंध निदेशक ने अपने जारी निर्देश में कहा है कि सितंबर माह त्योहारी सीजन होने के चलते उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लिए सबसे कम कमाई करने वाला साबित होता है। इसमें पैसंेजर काफी कम होते हैं। 20 करोड़ प्रतिदिन कमाई के लक्ष्य के सापेक्ष इन दिनों कमाई काफी कम हो रही है। इसके तहत एकल बस सेवा मार्ग को छोड़कर रात के समय 55 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर बस न चलाने का निर्देश दिया गया है। रात्रिकालीन समय चलने वाले रोडवेज बस में 25 यात्रियों से कम पर बस को संचालित किया जाए। जबकि वहीं दिन में 35 यात्री बस होने पर ही बस को चलाया जाए। इसके लिए मागों पर समय पर समय पर निरीक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। निर्देश के तहत गांव से चल रही बसें, गांव में ही रोकी जाएं। वही विश्राम करें। सुबह सात बजे से पहले बस वहां से प्रस्थान न करें और शाम सात बजे तक अवश्य गांव में पहुंच जाए।