UP Shadi Anudan Yojana 2023 : यूपी शादी अनुदान योजना के तहत सरकार देगी 51 हजार रूपये, आवेदन शुरू, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन करें, जानिए पूरा प्रोसेस

UP Shadi Anudan Yojana 2023
UP Shadi Anudan Yojana 2023

सरकारी योजना
UP Shadi Anudan Yojana 2023, UP shadi anudan, UP Shadi Anudan Yojana
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब परिवारों के बेटियों की शादी के लिए यूपी शादी अनुदान योजना नामक विवाह अनुदान योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक बेटियों को शामिल किया गया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के तहत शादी के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाता है। योगी सरकार अनुदान के रूप में 51000 रूपये की धन राशि उपलब्ध करायेगी। इसके लिए सरकार ने एक अधिकारिक वेबसाइट लांच किया हे। इस अधिकारिक वेबसाइट shadianudan-upsdc-gov-in के इसके माध्यम से शादी अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे।
हम अपने इस आर्टिकल में आपको इस यूपी विवाह अनुदान योजना के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिससे आप आसानी से इस योजना को आनॅाइन आवेदन कर सकेंगे।


क्या है अनुदान का पात्रता व मापदण्ड-

इसे भी पढें : E-Shram Card New Update : श्रमिकों को अब 2 लाख तक का फ्री बीमा के साथ और क्या-क्या लाभ मिलेगा, जानिए
-उम्मीदवार बालिका उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
-यूपी शादी अनुदान योजना के अंतर्गत कन्या की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक और वर की आयु 21 वर्ष या अधिक होना अनिवार्य है।
-यदि आपकी पारिवारिक सालाना आय उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना शर्तों से अधिक है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक बेटियों को योजना में शामिल किया गया है।
–इस योजना का लाभ उन परिवारों को ही मिलेगा जिनके घर में 2 बेटियां हों। अगर दो से अधिक बेटी हैं तो भी लाभ दो बेटी के विवाह के लिए सरकार देगी।
-इस योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा जिन्होंने कोई बेटी गोद ली है।
-जो लोग उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनका परिवार गरीबी की सीमा के अंतर्गत होना चाहिए।
-उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोंगो के लिए सलाना आय 46080 रूपये वहीं शहरी क्षेत्रो में रहने वाले लोंगो के लिए 56460 रूपये सालाना आय से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानि अगर आपके परिवार की कुल सालाना आय इस रेंज में हैं तो आप आराम से इस योजना का लाभ उठा सकते हें।
-उम्मीदवार का बैंक खाता होना आवश्यक है, और खाता राष्ट्रीयकृत बैंक खाते में होना चाहिए।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल


उत्तर प्रदेश कन्या विवाह अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-

इसे भी पढें : UP CM Fellowship Yojana : 40 हजार Rs. महिना के साथ टेबलेट खरीदने के लिए भी 15 हजार Rs. दिये जायेंगे
उत्तर प्रदेश कन्या विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। अगर यह दस्तावेज आपके पास नहीं होंगे तो आप आवेदन नहीं कर सकेंगे। आइए देखते है कि आवेदन के लिए प्रमुख रूप से कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसके बारें में जानते हैं-
-उम्मीदवार का आधार कार्ड होना चाहिए।
-पहचान पत्र
-मोबाइल नंबर
-पासपोर्ट साइज फोटो
-आवेदक का शादी का निमंत्रण कार्ड
-कुटुंब रजिस्टर की प्रमाणित छायाप्रति
-जाति प्रमाण पत्र
-आयु प्रमाण पत्र
-बैंक खाता
-अंगूठे का निशान


क्या है यूपी शादी अनुदान योजना का लाभ व उदेश्य-

इसे भी पढें : Government Scheme : बिटिया जन्मी तो मॉ-बाप को मिलेंगे 50 हजार रुपये, लेने के लिए करना होगा यह काम
सरकार कोई भी योजना समाज, प्रदेश या जनता के हित को देखते हुए लेती है। बहुत से गरीब परिवार ऐसे होते है जो अपनी बेटी का शादी समय से नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते जहां मॉ-बाप अपने ही बेटियों को ही बोझ समझने लगते हैं वहीं बेटी भी नकारात्मक सोच की शिकार होती चली जाती है। इन्हीं बस समस्याओं को आत्मसात करते हुए सीएम योगी ने यूपी बालिका योजना के तहत गरीब परिवारों को बिटिया की शादी के लिए 51,000 रूपये की आर्थिक सहायता देने एलान किया है। आइए देखते हैं कि इससे क्या लाभ होने वाले हें-
-लड़कियों को बोझ समझने वाले लोगों के सोच में बदलाव आएगा, जो लोग अपनी बच्चियों को गर्भ में ही मार देते है। उसमें कमी आयेगी। अधिकतर सामान्य व निर्धन परिवारों में इस तरह वारदात देखने को मिलती हैं।
-भ्रूण हत्या के चलते कई राज्यों में लड़कियां की संख्या लड़को के औसत से काफी कम हैं। जिसमें सुधार आयेगा।
-विवाह अनुदान योजना में आपको लाभ आवेदन करने के 90 दिन बाद प्राप्त होगा।
-गरीबी के चलते शादी न कर पाने वाले मॉ-बॉप के लिए काफी हद तक उन्हें सहयोग करने वाली यह योजना होगी।
-गरीब मॉ-बापॅ अब बैंको से लोन या किसी से उधार मागने के बजाय अपनी बेटी की शादी कर सकेंगे।
-आनॅलाइन आवेदन होने की वजह और बैंक खाते में पैसा आने से पारर्शिता होगी। इसमें बिचौलिए घूस आदि नहीं ले सकेंगे।
-ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan-upsdc-gov-in के माध्यम से स्वंय भी आसानी से आवेदन कर इसका लाभ उठाया जा सकता है।
-गरीब चाहे वह अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति या सामान्य व आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी वर्ग का हो अगर वह मानक पूरा करता है। तो इस योजना का लाभ उठा सकता है।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल


क्या है UP Shadi Anudan Yojana
2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया-


उत्तर प्रदेश के जो भी इच्छुक लोग जो इस उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहते है। उनको सबसे पहले इस योजना में आवेदन करना होगा। हम आपको आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे कि कैसे आप घर बैठे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आइए देखते है कि क्या है पूरी पूरी प्रक्रिया। स्टेप्स बाई स्टेप्स
अप्लाई प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे फालों कर आप आसानी से अप्लाई कर सकेंगे।
-सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट shadianudan-upsdc-gov-in को ओपन करें। जिससे स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा। जिसे आप नीचे दी गयी पिक्चर के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं –
-अब होम पेज में आपको नया पंजीकरण आवेदन करने हेतु का एक लिंक दिखाई देगा। जैसे आप जिस भी जाति से हो आपको आवेदन करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
-सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन
-अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन
-अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन
-अब आपको आवेदन फॉर्म में शादी की तिथि, जिला, शहरी ग्रामीण क्षेत्र, तहसील, आवेदक का फोटो, पुत्री की फोटो, आवेदक का नाम, पुत्री का नाम, हिन्दू-धर्म वर्ग, जाति आदि सभी मांगी गयी जानकारी को आपको फॉर्म में ध्यान से दर्ज करनी होगी। जिसे आप नीचे दिए गये स्क्रीन से आसानी से जान व समझ सकते हैं-
-उसके बाद आप अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर दे और सेव के बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
-आप भविष्य के लिए इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित भी रखना चाहिए।


कैसे संशोधन करें अपने उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान आवेदन प्रपत्र में-


कभी-कभी सर्तकता के बावजूद आनॅलाइन फार्म भरते समय कुछ गल्तियॉ हो जाती हैं तो आप आसानी से ठीक कर सकते हैं। हम आपको इसके बारें में स्टेप बाई स्टेप बतातें हैं जिसे देखकर आप आसानी से कर सकेंगे।
-इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।
-उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा।
-अब आपको होम पेज पर आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा। जैसा कि नीचे स्क्रीन पर दिख रहा है। यहाँ पर आपको कन्या अनुदान योजना से संबंधित कुछ आपके द्वारा भरी गयी ही जानकारी फिर से दर्ज करनी होगी। जैसे एप्लिकेशन नंबर, बैंक खाता नंबर, पासवर्ड और नीचे आपको कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना होगा साथ ही अंत में लॉगिन के बटन पर क्लिक कर करना होगा।
-अंत में आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन फॉर्म दिखने लगेगा। अब आप आसानी से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते है।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल


क्या अपने आवदेन का स्टेटस जान सकते हैं-


निश्चय ही हर आवेदक यह जानने को उत्सुक रहेगा कि उसके यूपी विवाह अनुदान योजना के आवेदन की स्थिति और स्टेटस क्या है। तो हम आपको यह भी तरीका बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से अपने स्टेटस जान सकते हैं।
-इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार फिर एक बार यूपी विवाह अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan-upsdc-gov-in पर जाना होगा।
-अब स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
-होम पेज पर आपको एक तरफ आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें) के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
-इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
-इस नए पेज पर आपको एप्लिकेशन नंबर, बैंक नंबर, पासवर्ड दर्ज करना होगा।
-अब आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उस कोड को दर्ज करे और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
-अब अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति स्टेटस पूरी तरह से आ जाएगी।


उत्तर प्रदेश अनुदान योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर क्या है ?


उम्मीदवारों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश अनुदान योजना को लेकर कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हें जिनपर सम्पर्क कर सकते है। सरकार ने इसके लिए हर जाति के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर तक जारी किये गए है।
-सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर – 18004190001
-अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन से जुड़ा टोलफ्री नंबर -18001808131
-अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन से जुड़ा नंबर – 0522-2286199
तो इस तरह से आपने देखा कि कैसे इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर आप को इस योजना या आवेदन पत्र के बारें में कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बाक्स में अवश्य मैसेज करें। हमारी टीम आपके समस्या का समाधान देने की कोशिश करेगी।

Share
Share