यूपी में अब रहेगा 17 मई तक लॉकडाउन, होगी इस बार सख्ती, दिल्ली में भी 17 मई तक बढ़ा

यूपी में अब रहेगा 17 मई तक लॉकडाउन, होगी इस बार सख्ती, दिल्ली में भी 17 मई तक बढ़ा

विजय श्रीवास्तव
-सीएम योगी ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लिया निर्णय
-ऑफिस में 33 फीसदी तक ही कर्मियों के रहने की व्यवस्था
-नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से होगी कार्रवाई

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लॉकडाउन को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। अब राज्य में 17 मई तक सख्त पाबंदियां लगी रहेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम-9 के साथ मीटिंग में लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जबकि पहले कल यानि 10 मई तक ही लाॅकडाउन था। इस दौरान सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया,‘‘प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू अब 17 मई तक लागू रहेगा।‘‘ उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के मकसद से किया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगे।

घर बैठे खरीदने के लिए क्लीक करें:


ऑफिस में 33 फीसदी तक ही कर्मियों के रहने की व्यवस्था


राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक समय में 33 फीसदी तक ही कर्मियों के रहने की व्यवस्था लागू की है। इसके साथ ही अस्वस्थ होने वाले कर्मियों को घर से काम करने की सुविधा दे दी गई है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कार्मिकों को कार्यालय आकर और 50 फीसदी को घर से काम करने की सुविधा दी है। नई व्यवस्था के मुताबिक 50 फीसदी कार्मिक कार्यालय में आएंगे तो जरूर, लेकिन एक समय में 33 फीसदी तक ही कार्मिकों की उपस्थित रहेगी।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल

घर बैठे खरीदने के लिए क्लीक करें:


दिव्यांग कार्मिकों व गर्भवती महिलाओं को घर से काम करने की सुविधा


शारीरिक रूप से दिव्यांग कार्मिकों व गर्भवती महिलाओं को घर से काम करने की सुविधा दी गई है। अब वे कार्मिक जो अस्वस्थ हो गए हैं वे घर से ही काम करेंगे। मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को भेजे निर्देश में कहा है कि शेष व्यवस्था पूर्व के शासनादेश के आधार पर ही रहेगा। इस आदेश के आधार पर ही कार्यालयों का काम कराया जाएगा, जिससे संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके।
शनिवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों को मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के नए 26,847 मामले सामने आए हैं और 298 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 34,731 लोगों ने इस बीमारी को शिकस्त दी है। राज्य में इस समय 2,45,736 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

घर बैठे खरीदने के लिए क्लीक करें:

Share
Share