UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) : ने किया एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च, एक क्लीक पर मिल सकेगी सभी जानकारी

कैरियर डेस्क
-उक्त जानकारी upsc-gov-in वेबसाइट पर साझा की गयी है

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (upsc) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बराबर अपडेट जानकारी के लिए भटकते रहते हैं। अब उनकी सभी समस्याएं एक क्लीक के साथ दूर हो सकेगी। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने का एलान किया है। यह इस परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए निश्चय ही बहुत ही काम की चीज होने वाली है।


गौरतलब है कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में परीक्षार्थी Union Public Service Commission की तैयारी करते हैं। जो जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट के अलावा दैनिक समाचार पत्रों के भरोस रहते हैं। शहरी छात्र तो किसी तरह से अपडेट खबरों को प्राप्त कर लेतें हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह परेशानी का विषय होता है। अब वे भी अपने मोबाइल में केवल एक एप डाउन लोड कर सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य परीक्षण और भर्ती से संबंधित जानकारी को यूजर्स तक एक क्लिक के माध्यम से पहुंचाना और उसे आसान बनाना है।
उक्त जानकारी upsc-gov-in वेबसाइट पर की गई। उक्त लॉन्च किया गया एप्लिकेशन Google Play स्टोर पर उपलब्ध है। यूपीएससी के अनुसार, आवेदन का एकमात्र उद्देश्य परीक्षा और भर्ती के संबंध में जानकारी के विषय में यूजर्स को सूचित करना है। यह उपयोगकर्ताओं को फॉर्म भरने के लिए निर्देशित नहीं कर सकता है।


कैसे डाउनलोड करेंगे आप ऑफिशियल एप


इस ऑफिशियल एप को डाउनलोड करने बहुत आसान है गुगल प्ले पर जाकर को न्च्ैब् एप खोजें और उसे डाउनलोड कर लें। इस एप को स्टाल करने के बाद आप इससे यूपीएससी परीक्षा से सम्बन्धित सभी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

Share
Share