
एजुकेशन डेस्क
-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन
लखनऊ। बेरोजगारी मार झेल रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जहां 25 मई से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की होगी जो 21 जून 2021 तक जारी रहेगी। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। PET स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

अब आइए हम आपको आवेदन और परीक्षा से सम्बन्धित पूरी जानकारी के बारें में बताते हैं जिससे आपको परीक्षा के बारें में उठ रहे हर प्रकार के प्रश्नों का जबाब मिल सकें। जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने PET यानी प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य UPSSSCद्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है। इस परीक्षा की खास बात यह है कि अब तक UPSSSC में असफल होने वाले उम्मीदवारों को किसी दूसरे एग्जाम में आवेदन करने के लिए पूरा बायोडाटा देने की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब इस नई प्रक्रिया के तहत च्म्ज् में रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐसा नहीं करना होगा। इसके अलावा इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र की वैधता तीन वर्षों तक मान्य रहेगी। अब अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन महत्वपूर्ण विन्दुओं पर ध्यान दें।
UPSSSC PET EXAM 2021: के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरुआती तिथि 25 मई, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून, 2021
भुगतान की अंतिम तिथि 21 जून, 2021
सुधार की अंतिम तिथि 28 जून, 2021

UPSSSC PET EXAM 2021: आवेदन शुल्क:
जनरल के लिए -185 रुपए
ओबीसी -185 रुपए
एससी-95 रुपए
एसटी-95 रुपए
विकलांग जन-25 रुपए
UPSSSC PET EXAM 2021: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
पीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा पास की है, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC PET EXAM 2021: आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना
- इसमें समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी होगा।
-अर्हता परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है।
-पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होगा। इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होगा।
विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी।
