
विजय श्रीवास्तव
-76 पदों के सापेक्ष 189 अभ्यर्थी चयनित
-2 नवम्बर को होगा अर्हता और दस्तावेज परीक्षण
लखनऊ। अगर आपने Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) के प्रवर, अवर सहायक और पूर्ति निरीक्षक की परीक्षा दी है तो आपके लिए खुशखबरी। इसका परीक्षा परिणाम आ गया है। जिसमें 189 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम चयन परिणाम नहीं है अभी उनके अर्हता और दस्तावेज परीक्षण होना शेष है।
अर्हता और दस्तावेज का परीक्षण 2 नवम्बर 2022 को
गौरतलब है कि Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) ने प्रवर सहायक, अवर सहायक और पूर्ति निरीक्षक भर्ती के लिए पूर्व में परीक्षा आयोजित किया था। जिसका परिणाम आ गया है जिसके तहत अब पदवार और श्रेणीवार चयनित कुल 189 अभ्यर्थियों की अर्हता और दस्तावेज का परीक्षण 2 नवम्बर 2022 को आयोग के कार्यालय में किया जायेगा।
UPSSSC कितना रहा किसका कटआफ
सामान्य वर्ग, एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ एक समान : 86.75 प्रतिशत
अनुसूचित जाति की कटऑफ : 85 प्रतिशत
महिलाओं की कटऑफ : 85.25 प्रतिशत
भूतपूर्व सैनिक की कटऑफ : 83.75 प्रतिशत रहा
UPSSSC कितने पदों पर हुई थी लिखित परीक्षा
प्रवर सहायक के 11 पद पर
अवर सहायक के 20 पद पर
पूर्ति निरीक्षक के 45 पद पर
जानकारी के मुताबिक के 76 पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर कुल 189 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिन्हें अर्हता और दस्तावेज परीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है।
आप अपना परिणाम और अन्य जानकारी UPSSSC के अधिकारिक बेबसाइट https://sscportal.in/up-sssc पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।