
ब्रेकिंग न्यूज
-पुलिस की पूछताछ में साधा मौन
वाराणसी। वाराणसी में गोदौलिया क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसी घटना घटी कि जिसने भी देखा वह वहीं ठहर गया। सुबह का वक्त, गोदौलिया का भीड़-भाड़ वाला इलाका, तभी एक युवक चलते-चलते अचानक सड़क के किनारे रुक जाता है, समीप सड़क के किनारे खडे एक सब्जी के ठेले से अचानक चाकू उठाता है, सब्जी वाला सहम जाता है, जब तक वह कुछ समझता है, तबतक वह उस चाकू से खुद की गर्दन पर वार करने लगता है। पहले तो लोग युवक के इस कृत्य को देखकर सहम जाते हैं लेकिन तभी कुछ लोग उसे पकड कर आनन फानन में अस्पताल भेजवा देते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर के चलते गोदौलिया में वैसे ही सुबह से ही भीड़-भाड़ रहती है। ऐसे में इस तरह की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। पहले तो ठेले से जब उस युवक ने अचानक चाकू उठाया तो ठेले वाला डर गया कि कहीं वह उस पर वार न कर दें लेकिन जबतक वह कुछ समझता वह खुद की गर्दन पर कई वार कर लहूलुहान हो गया। वह तो कुछ उत्साही युवकों ने उसे तत्काल पकड़ा और आननफानन अस्पताल भिजवा कर बहादुरी का काम किया। अन्यथा वह अपना जान देने को उतारू था।
वाराणसी के गोदौलिया स्थित सम्मान होटल के पास सोमवार सुबह उक्त घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक ने अपने गले पर चाकू से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक अंजान युवक राह चलते चलते सड़क किनारे रुक गया। उसने फल के ठेले चाकू लेकर अपनी गर्दन पर वार करने शुरू कर दिए। चाकू लगने से युवक लहूलुहान हो गया और नजदीक के लोगों ने पुलिस को सूचित कर उसे मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। उसके गले में कई टांके लगे। उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस बीच पुलिस के बार-बार पूछने पर भी वह एक दम मौन रखे हुए है। बहुत पूछने पर अपना नाम उसने पूलिस को प्रमोद बताया है। पुलिस के अनुसार आत्मघाती कदम उठाने वाले युवक की उम्र 30 वर्ष से कम है। पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में कुछ नहीं पता लग पाया है। पता लगाया जा रहा है। हो सकता है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है।