Varanasi : भारत विकास परिषद आनंदम का रंगारंग तीजोत्सव पर्व सम्पन्न

विजय श्रीवास्तव
-शिक्षक और शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान
-जमकर तीज के गानों पर थिरकी महिलाएं

वाराणसी। भारत विकास परिषद आनन्दम के सिगरा स्थित रासरंग हाल में रंगारंग तीजोत्सव का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आनंदम के रंगारंग तीजोत्सव में महिलाओं व पुरूषों के साथ और बच्चों ने भी बढ़चढ कर भाग लिया और अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का खूब मनोरंजन किया।


शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शाखा के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का विधिवत सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर प्रखर शिक्षिका सरिता राय जी को सम्मानित किया गया। समारोह के सबसे मुख्य आकर्षक रंगारंग तीजोत्सव में सोलह सिंगार के साथ सज धज कर आई भाभियों में से अपने नृत्य और निर्णायक मण्डल के सवालों का सटीक जवाब देकर रंजना सिंह ने तीज क्वीन का ताज हासिल किया।


समारोह में विशेष रूप से किरण बेरी, रजनी श्रीवास्तव ,मोनिशा, निधि, कंचन, रीता, रंजना, शिल्पी सोनी और वन्दना आदि ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद आनंदम के समस्त सदस्यों सम्पूर्ण सहयोग रहा। उक्त अवसर पर अध्यक्ष डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, महिला संयोजिका गर्विता केशरी, कोषाध्यक्ष मनीष केशरी, सचिव संजय जायसवाल तथा आनन्दम परिवार के समस्त सदस्यों के साथ कई माननीय अतिथियों की उपस्थिति रही । इस अवसर पर आनन्दम परिवार की बेटियों मनस्वी, सोनल, जिया, हिमांशी, फलक तथा कुन्ज्श्री का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन लता वर्मा व रंजना सिंह ने किया।

Share
Share