
विजय श्रीवास्तव
-आज केवल कोरोना के 876 पॉजिटिव मरीज मिले
-आज 4727 मरीज स्वस्थ होने के बाद हुए डिस्चार्ज
वाराणसी। आज जिले में कोरोना को लेकर काफी राहत भरी खबर रही। आज जहां कई दिनों से हजार का आकडा कोरोना पार कर रहा था अब व उसके अन्दर रहने लगा। आज यानि 6 मई को कोरोना के 876 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उससे बडी राहत की बात यह रही कि आज 4727 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के सख्ती के चलते जिले में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में कमी आ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज 6 मई को कोरोना के 876 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि आज कोविड-19 पॉजिटिव की दर 8.21 फीसदी रही, जो कि लगातार घट रही है । आज 10667 परिणाम आए जिसमें 9791 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। आज 4727 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए। डिस्चार्ज होने की दर लगातार बढ़ रही है।
जिले में कुल 12135 एक्टिव मरीज हैं जिसमें 11492 होम आइसोलेशन में तथा 643 अस्पताल में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में अब तक 54426 मरीज ठीक हो चुके हैं।