
Varanasi (Criem News)
-पुलिस ने गठित की चार टीमें
वाराणसी। जिले में पुलिस के लाख दावे के बाद अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच जिले में एक अपहरण की आशंका की खबर ने लोंगो की बैचेनी और बढा दी है। भेलूपुर थाना क्षेत्र निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम शनिवार अपराह्न तीन बजे घर से निकले लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। जिससे घर में कोहराम मच गया और अपहरण की आशंका में कारोबारी के पुत्र ने भेलूपुर थाने में तहरीर दे दी है।
परिजनों ने की अपहरण की आंशका-
कृपया इसे भी अवश्य पढ़ें : Akhilesh Yadav-Mayawati : अखिलेश यादव ने मायावती व दलित वोटर को साधनें के लिए चुना अपना नया सेनापति
प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम को अगवा करने की आशंका उनके परिजनों ने व्यक्त की है। इस सन्दर्भ में वैसे कारोबारी के पुत्र फैजान ने शनिवार की देर रात भेलूपुर थाने में तहरीर दे दी। इसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने जब कारोबारी का मोबाइल कॉल को ट्रेस कराया तो आखिरी लोकेशन उनका फूलपुर में मिला। वैसे हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल कारोबारी के तफ्तीश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। सूचना मिलने पर डीसीपी काशी आरएस गौतम भी थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए दिशा निर्देश भी दिए।

स्कूटी से घर से पतंग लेने के लिए निकले थे-
भेलूपुर थानान्तर्गत गौरी गंज निवासी महमूद आलम की अपने ही निवास स्थान पर साड़ी की गद्दी है और ग्राहकों के आर्डर की मांग पर साड़ी की सप्लाई करते हैं। उनके साथ उनका पुत्र फैजान भी हाथ बटाता है। बड़े पुत्र फैजान के अनुसार अपराह्न 3 बजे पिता महमूद आलम स्कूटी लेकर घर से यह कहते हुए निकले की पतंग खरीदकर आते हैं।
इस बीच शाम सवा छह बजे पिता महमूद आलम के मोबाइल नंबर से फोन आया। जिसमें वह काफी परेशान लग रहे थे और फोन पर उन्होंने कहा कि मुझे पैसे की जरूरत है, आठ लाख रुपये का इंतजाम करो। अभी कुछ सवाल करता कि फोन कट गया। जब हमने दोबारा फोन मिलाया तो नंबर बंद जाने लगा लेकिन कुछ मिनट बाद ही पिता का दोबारा फोन आया कि तत्काल आठ लाख रुपये का इंतजाम करो और फिर तुरन्त फोन कट हो गया। फिर वापस फोन मिलाने पर उनका नंबर स्विच ऑफ बताने लगा। फैजान के अनुसार आशंका है कि पिता को किसी ने अगवा कर लिया है। फिरौती के रूप में आठ लाख रुपये की मांग की जा रही है। वहीं, इस घटना की जानकारी होने पर परिजन बेचैन हो उठे हैं।

साड़ी कारोबारी से दोपहर में मिलने आई थी युवती-
कारोबारी के बेटे फैजान से पुलिस की हुई पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि शुक्रवार दोपहर के समय एक युवती घर के बाहर आई थी। पिता से मुलाकात की और फिर चली गई। पिता से पूछा गया तो उन्होंने कुछ बताया नहीं और बात को टाल दी। पुलिस इस एंगल को भी लेकर जांच कर रही है।
साड़ी कारोबारी इस घटना से सकते में-
साड़ी कारोबारी महमूद आलम के इस तरह से गायब, अपहरण की आंशका और मोबाइल पर आठ लाख रुपये की मांग की घटना से व्यापारियों में डर व्याप्त हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह की अपहरण की घटनाएं हो चुकी है। 17 अगस्त 2022 को सोयेपुर शंकरपुरम कालोनी के रहने वाले दया शंकर सिंह यादव के पुत्र देवांश सिंह का अपहरण कर लिया गया था। हालांकि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए देवांश को बरामद किया था लेकिन फिर नये वर्ष के शुरूआत में ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति से कारोबारियों में दहशत व्याप्त है। वैसे पुलिस की चार टीमों के साथ सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।