Varanasi: EVM हंगामा प्रकरण पर 300 अज्ञात पर केस दर्ज, ADM आपूर्ति को चुनाव कार्यो से हटाया गया

-विजय श्रीवास्तव
-वीडियो से की जा रही है उपद्रवियों की पहचान

वाराणसी। पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर मंगलवार रात ईवीएम बदलने का आरोप लगाकर देर रात तक चले बवाल को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मूड में हैं। हंगामा के दौरान एडीजी जोन की गाड़ी पर पथराव करने, बवाल और उपद्रव मामले में प्रशासन ने 300 अज्ञात लोगों पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरी ओर कार्रवाई करते हुए वाराणसी में ईवीएम के रखरखाव और ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिम्मेदार एडीएम आपूर्ति  नलिनी कांत सिंह को चुनाव कार्यो से हटा दिया गया है। उन पर ईवीएम परिवहन में लापरवाही बरतने का आरोप है।


गौरतलब है कि मंगलवार को पहड़िया मंडी में विपक्षी पार्टियों ने एक वाहन को रोक कर हंगामा करने लगे जिसमें उनका आरोप था कि इसमें ईवीएम था जिसे बाहर ले जाया जा रहा था। जबकि जिला प्रशासन का कहना था कि वाहन से ईवीएम यूपी कॉलेज में कर्मचारियों के मतगणना प्रशिक्षण के लिए जा रहा था। प्रशासन का कहना था कि इन ईवीएम का स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम से कोई लेना देना नहीं है लेकिन उसके बावजूद देर रात तक हंगामा चलता रहा। रात में हंगामे के वक्त एडीजी जोन रामकुमार की गाड़ी पर पथराव हुआ था। उनका चालक लालता प्रसाद घायल हुआ था। चालक की ही तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट, बलवा, सरकारी काम में बाधा समेत 16 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो और फोटो के जरिये अज्ञात उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर थाना अंतर्गत खजूरी निवासी अभिजीत सिंह की तहरीर पर भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में शामिल सभी की शिनाख्त कराई जा रही है, इसके लिए दो टीमें गठित करते हुए जांच की जा रही है। पहड़िया मंडी गेट पर उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
Share