वाराणसी : युवक पर फायरिंग, कनपटी को छूते निकली गोली, भाजपा झंडा लगी स्कार्पियो में सवार थे हमलावर

वाराणसी : युवक पर फायरिंग,  कनपटी को छूते निकली गोली, भाजपा झंडा लगी स्कार्पियो में सवार थे हमलावर

विजय श्रीवास्तव
-बैंक के बाहर फास्ट फूड की दुकान पर बैठा था युवक
-पंचायत चुनाव को लेकर दोनों में रंजिश की चर्चा
-अकेले ही भिड गया युवक 4-5 की संख्या में बदमाशों से
-मरुई के मोनू मिश्रा ने की थी युवक पर फायरिंग

वाराणसी। लाख कोशिश के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आज सोमवार की शाम दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह तो संयोग था कि युवक बाल-बाल बच गया। युवक को कनपटी को छूते हुए गोली निकल गयी। यह घटना सिंधोरा थाना क्षेत्र के सरैया सराय गांव में यह घटना हुई है। युवक फास्ट फूड की दुकान पर बैठा था। सबसे खास बात यह है कि बदमाश जिस स्काॅर्पियों से आ कर फायरिंग किए थे उस पर भाजपा का झंडा लगा था। वैसे इस घटना के पीछे पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश की बात सामने आ रही है और दोंनो पक्ष एक दूसरे को जानते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधोना थाना क्षेत्र के सरैया सराय गांव निवासी अध्यापक पुत्र विमल विकास उर्फ भोतू सिंह(36) सिंधोरा बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गए थे। बैंक से निकलकर वह सिंधोरा बाजार स्थित फास्ट फूड की एक दुकान पर बैठकर चाउमीन खा रहे थे। उसी दुकान पर उनके दो दोस्त भी बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमल के चाउमीन खाने के दौरान ही तीन नकाबपोश युवक भाजपा का झंडा लगी स्कॉर्पियो से आए। युवकों ने दुकानदार से पलटा लेकर विमल विकास को मारने पीटने लगे। आसपास लोंगो का कहना है कि विमल विकास ने विरोध करते हुए युवकों से अकेले भिड़ गया। इस बीच-बचाव के लिए भी लोंग आकर युवकों को रोकने लगे इस पर युवकों में से एक ने पिस्टल से लक्ष्य साधकर विमल पर फायरिंग कर दी।

Discount 42%, Only- Rs. 349/- G3E Unisex Waterproof Raincoat Blue Free Size By Garg Store खरीदने के लिए क्लीक करें:

ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड हुई फायरिंग में संयोग अच्छा था कि विमल विकास को गोली कनपटी को छूते हुए निकल गई। असलहे से निकली 2 गोली दीवार पर लगीं। एक गोली विमल की कनपटी को छीलते हुए निकल गई। गोली का छर्रा लगने से लहूलुहान विमल विकास अचेत हुआ तो बदमाश मृत समझकर भाजपा का झंडा लगी स्कोर्पियो में सवार होकर भाग गए। वारदात को अंजाम देने में प्रतिबंधित 9 एमएम की पिस्टल के इस्तेमाल की बात सामने आई है।

मरुई निवासी मोनू मिश्रा ने फायरिंग की


सरे शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से स्थानीय चैराहे पर दहशत फैल गई और हमलावर असलहा लहराते हुए स्कॉर्पियो से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। इस दौरान घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल विमल के अनुसार उस पर मरुई निवासी मोनू मिश्रा ने फायरिंग की है। फायरिंग के बीच ही हाथापाई के दौरान उसने मोनू का नकाब खींच लिया था और उसे पहचान लिया था। पुलिस ने मोनू के घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला तो उसके पिता को ही सिंधोरा थाने ले आई। थाने में मोनू के पिता से उनके बेटे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Share
Share