
न्यूज डेस्क
-नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक
-वाराणसी में 407 मतदान केन्द्रों पर 1302 बूथ होंगे
वाराणसी। यूपी निकाय चुनाव के दृष्टिगत वाराणसी में अब तैयारी ने जोर पकड लिया है। वाराणसी के मंडलायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने तैयारी की समीक्षा कर हर हाल में 30 अक्तूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरा करने का आदेश दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान बैठक में अनुपस्थित 8 सेक्टर ऑफिसर्स को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया है। जिससे हडकम्प मचा हुआ है।

गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव नवम्बर-दिसम्बर में प्रस्तावित है। जिसके तहत चुनाव को लेकर वैसे ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों ने दो-तीन महिनें पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। वैसे अब प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी दिखने लगी है। वाराणसी के मंडलायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने 20 अक्टूबर को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के बारें में सभी सेक्टर ऑफिसर्स से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी लेने के साथ ही निर्देश दिया कि हर हाल में 30 अक्तूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कर लिया जाए।

समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि बीएलओ की ओर से एकत्र किए गए फार्मों को प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने की व्यवस्था की जाए, जिससे कि मतदाता सूची में किसी भी मतदाताओं के नाम संशोधित करने, नाम जोड़ने व हटाने से छूटने की गुंजाइस न हो। गौरतलब है कि नगरीय विस्तार होने के कारण इस बार वाराणसी में 100 वार्डों में 407 मतदान केन्द्रों पर कुल 1302 बूथ बनाए जायेंगे।