
विजय श्रीवास्तव
-जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
-सभी बोर्डो पर रहेगा प्रभावी आदेश
वाराणसी। विगत कुछ दिनों से तापमान में गिरावट के चलते ठंड के साथ गलन बढ़ गई है। जिसका सीधा असर जनजीवन पर देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर वाराणसी जिले में इण्टर तक के सभी स्कूल कालेज को 2 दिन के लिए बंद करने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के विद्यालय दो दिन 23 और 24 दिसंबर को बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक भीषण शीतलहर की चेतावनी दी है, जिसके कारण तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जिले में इंटर तक के सभी स्कूल 2 दिन तक बंद करने का निर्णय लिया है।