Film The Kashmir Files : को देखने उमड़े दर्शक , हरियाणा, गुजरात व मध्यप्रदेश में टैक्सफ्री





विजय श्रीवास्तव
-कपिल शर्मा ने अपने शो में प्रमोट करने से कर दिया था इंकार

वाराणसी। फिल्म ’द कश्मीर फाइल्स’ ने दो दिन में अपनी सफलता का परचम फहरा दिया है। दर्शकों की भारी डिमांड के बाद सीमित स्क्रीन के साथ रिलीज हुई इस फिल्म के लिए स्क्रीन की संख्या बढ़ा कर 2000 कर दी गई है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का एक ऐसा सच है जिसे अधिकतर लोगों ने न तो सुना था और न ही देखा था। जिसे फिल्म निर्देशक विवके अग्निहोत्री ने अपनी लगन व मेहनत से पूरे संवेदनशील मुद्दा को अपने फिल्म में दिखाने का प्रयास किया है। इस फिल्म की सफलता का इसी से अनुमान लगाया जा सकता है। केवल दो दिनों में ही तीन राज्यों हरियाणा, गुजरात व मध्यप्रदेश ने अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है।
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिल्म में कश्मीर का सबसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दा सामने रखा गया है, जो आदमी को अंदर तक झकझोर देने वाला है। आजादी के बाद घाटी में जो कुछ भी हुआ वह निश्चय ही बहुत दर्दनाक था, लेकिन उसे पर्दे पर दिखाना आसान काम नहीं था लेकिन यह काम विवेक अग्निहोत्री ने कर दिखाया है। इसीलिए ’द कश्मीर फाइल्स’ को देश भर के सिनेमाघरों में दर्शकों की जबरस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोगों ने इस फिल्म को खुले मन से सराहा है। सिर्फ यही नहीं दर्शकों की भारी डिमांड के बाद सीमित स्क्रीन के साथ रिलीज हुई इस फिल्म के लिए स्क्रीन की संख्या बढ़ा दी गई है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और उनके बेघर होने की कहानी है।


’द कश्मीर फाइल्स’ एक ही दिन 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दो दिनों में दर्शकों की भारी मांग के बाद रविवार तक इस फिल्म की स्क्रीन संख्या 650 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस फिल्म को देखने के लिए जन सैलाब उमड पडा है।


इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय को बहुत सराहना मिल रही है। फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर जैसे तमाम अन्य दिग्गज कलाकार हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का प्रमोशन करने से कपिल शर्मा ने अपने शो में करने से इंकार कर दिया है। जिसे लेकर उन्हें उनके ही दर्शकों द्धारा ट्रोल किया जा रहा है।

Share
Share