Vranasi स्मार्ट सिटी : अब वाराणसी में कैण्ट स्टेशन के सामने बनेगा नाइट बाजार

विजय श्रीवास्तव
-गोवा, हैदराबाद, इंदौर, की तर्ज पर बनेगा नाइट बाजार
-छह करोड़ की आएगी लागत
-होंगी 55 दुकानें जिसकी सीसीटीवी से होगी निगरानी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मार्ट सिटी की तरफ एक कदम और आगे बढाते हुए अब गोवा, हैदराबाद, इंदौर की तर्ज पर नाइट बाजार बनेगा। यह कैंट स्टेशन के सामने बनाया जायेगा जहां फूड कोर्ट और ओपेन कैफे बनाया जाएगा। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैंड के सामने वेटिंग एरिया, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल की व्यवस्था होगी।
गौरतलब है कि गोवा, हैदराबाद, इंदौर सहित कई देश के जिलों में नाइट बाजार है। अब वाराणसी में भी उसी तर्ज पर नाइट बाजार होगा। जिससे कैंट स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को 24 घंटे ठेलों पर सुविधाएं मिलती हैं जिसे स्मार्ट सिटी के तहत व्यवस्थित किया जाएगा ताकि इंदौर की तरह यहां भी रात में बाजार का लोग लुत्फ उठाएं और बनारसी व्यंजन चख सकें।


जानकारी के मुताबिक चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे इसे छह करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा। इसमें पहले 55 दुकानों का निर्माण होगा। सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ सीसीटीवी से इसकी निगरानी की जाएगी। इसे मार्च तक पूरा करने का लक्ष्या भी रखा गया है। इसके बनने से विशेषकर रात में बाहर से आने वाले रेलयात्रियों को खाने-पीने के लिए भटकना नहीं पडेगा ओैर वह सस्ते दर में वाराणसी डिस का आनन्द भी ले सकेंगे।
इसी क्रम में बस व रेल यात्रियों के सहूलियत के लिए रोडवेज बस स्टैंड के सामने वेटिंग एरिया, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल की व्यवस्था होगी। अंधरापुल से पहले पार्किंग क्षेत्र बनाया जाएगा। इससे स्टेशन और रोडवेज तक लोगों को वाहन पार्क करने में आसानी होगी। यहां पार्किंग बनने से जाम की समस्या कम होगी।


आकर्षण का केंद्र होंगे सेल्फी प्वाइंट और स्कल्पचर


इसके साथ बाहर से यात्रियों व पर्यटकों को वाराणसी की यात्रा का यादगार बनाने के लिए चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे स्कल्पचर लोगों में आकर्षण का केंद्र होगा। इसके जरिये पर्यटकों को बनारस की संस्कृति देखने को मिलेगी। वहीं पुल के नीचे आई लव बनारस लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। जो शहर वासियों के साथ ही पर्यटकों में भी आकर्षण का केंद्र होगा। निश्चय ही नाइट बाजार ,शौचालय, पेयजल आदि के व्यस्था से इससे विशेषकर पर्यटकों व रेल-बस यात्रियों को काफी लाभ मिल सकेगा।

Share
Share