वाह रे रेल विभाग ! हनुमानजी को ही भेज दिया नोटिस, खर्चा वसूलने की भी दे डाली चेतावनी

हनुमानजी को ही भेज दिया नोटिस

प्रयागराज
-झांसी मंडल ने जारी किया बजंरगबली को नोटिस
प्रयागराज। कई बार आपने गलत आदमी या कभी-कभी मृत आदमी को भी नोटिस भेजे जाने, डीएल बनाए जाने की खबरें आपने जरूर सुनी होगी लेकिन अब जो खबर आप को बताने जा रहा हूं उसे पढ कर जरूरत आप अपना माथा पीट लेंगे। भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के झांसी मंडल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने भगवान बजरंगबली को नोटिस जारी कर दिया है। इतना ही नहीं रेलवे ने इस नोटिस के माध्यम से बजरंग बली को अतिक्रमणकारी बताते हुए सप्ताह भर में अतिक्रमण हटाने को कहा है अन्यथा वह जेबीसी आदि का खर्च भी वसूल करेगा।


एमपी के मुरैना जिले में रेलवे के किनारें स्थित हनुमान मंदिर का मामला-


गौरतलब है कि के उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल अंतर्गत आने वाले लगभग 200 किमी लंबे ग्वालियर-श्योपुर (श्योपुरकलां) नैरो गेज को ब्रॉड गेज में बदले जाने का काम प्रस्तावित है। इस रास्तें में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील स्थित रेलवे लाइन किनारे एक हनुमान जी का पुराना प्रचीन मंदिर है। जानकारी के मुताबिक हनुमान जी का मंदिर रेलवे की जमीन पर स्थित है। जिसे हटाने को लेकर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के झांसी मंडल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने भगवान बजरंगबली को नोटिस जारी करने के दौरान एक अजीब कारनामा कर दिया है। यह नोटिस किसी पुजारी या व्यक्ति के नाम न भेज कर वरन् सीधे नोटिस बजरंगबली के नाम ही भेज दिया गया। रेलवे ने 8 फरवरी को भेजा गया यह नोटिस अब सोशल मीडिया में ट्रोल भी जोर शोर से हो गया है। जिससे इसे लेकर रेल विभाग की भी अच्छी-खासी किरकिरी हो रही है।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल

नोटिस में 7 दिन में अतिक्रमण हटाने अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी-


इस नोटिस को पढ कर आप भी चकरा जायेंगे। जिसमें बजरंग बली को मकान बनवाने पर नोटिस जारी की गयी है। आइए आप भी देखिए नोटिस । झांसी रेल मण्डल के वरिष्ठ खण्ड अभियंता, जौरा अलापुर की ओर से भेजे गए नोटिस में बजरंगबली को ही संबोधित करते हुए लिखा गया है कि आपके द्वारा सबलगढ़ के मध्य किलोमीटर में मकान बनाकर रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। खास बात यह है कि स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि इस नोटिस के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसका खर्च आपको ही देना होगा।


रेलवे बैकफुट पर कहा, संशोधित होगा नोटिस-


वैसे सोशल मीडिया में बजरंगबली को भेजे गए रेलवे द्वारा नोटिस की कापी रविवार को वायरल होने के बाद विशेष कर झांसी मंडल एनसीआर प्रशासन में हड़कंप का आलम है। इसको लेकर जहां नोटिस बनाने वाले लिपिक व आला अधिकारी को लगातार लोग खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं लिपिक व अधिकारी के खिलाफ इसको लेकर विभागीय कार्रवाई के आसार भी नजर आ रहे हैं। वैसे एनसीआर के अधिकारी इस लिपिक द्वारा को भी अफसरों ने खूब खरी खोटी सुनाई। उसके खिलाफ कार्रवाई भी तय मानी जा रही है। इस मचे सोशल मीडिया पर तूफान के चलते एनसीआर भी अब बैक फुट पर आते हुए इस मानवीय भूल करार दे रहा है। इस बारें विभागीय अधिकारी लिपिक का बचाव करते हुए इस लिपिक द्वारा ़त्रुटिवश मंदिर के मालिक के स्थान पर बजरंगबली का नाम लिखकर नोटिस भेज दिया जिसे अब मंदिर मालिक के नाम से संशोधित कर भेजा जायेगा।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल
Share
Share