
फिल्म डेस्क
मुम्बई। अगर आप फिल्म स्टार अक्षय कुमार के दीवानें हैं तो तैयार हो जाइए अक्षय कुमार राम सेतु देखने के लिए। अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं जो समय के बडे पाबंद माने जाते हैं। इसीलिए वर्ष में वे कई फिल्में लेकर आ जाते है। वैसे इस साल अक्षय की ’बच्चन पांडे‘ ’सम्राट पृथ्वीराज‘ ’रक्षाबंधन‘ को दर्शकों ने पंसद नहीं किया और उसे नकार दिया। बहरहाल एक बार फिर से अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ’राम सेतु‘ के जरिए अपने फैंस के पास फिल्मी पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं।
हर फैंस इस रामसेतु के बारें में जानना व समझना चाहता है कि आखिर क्या है अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ’राम सेतु’ की कहानी और यह कब रिलीज होगी। तो आइए इस फिल्म के बारें में विस्तार से जानते हैं –
What is the story of Akshay Kumar’s Ram Setu? कहानी आखिर क्या है :
इन दिनों इस फिल्म की जोरदार चर्चा है। जहां तक इस फिल्म में अक्षय कुमार के भूमिका के बारें में बात की जाए तो वह इस फिल्म एक पुरातत्वविद् की भूमिका में रोल करते नजर आयेंगे। फिल्म रामसेतु की कहानी में यह दिखाया जाएगा कि सरकार ने राम सेतु को तोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांग की है। यह कहानी रामसेतु के ईदगिर्द घूमती नजर आ रही है। जैसा कि आम जनमानस जानती है कि ‘रामायण’ ग्रन्थ के अनुसार, राम सेतु को भगवान राम के निर्देश के बाद बांदरी सेना के द्वारा बनाया गया था। इस सेतु के निर्माण के बाद ही भगवान श्री राम माता सीता को लेने के लिए अपनी बानरी सेना के साथ लंका गए। सरकार ने इस राम सेतु को सुप्रीम कोर्ट से तोड़ने की मांग की है। फिल्म में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तश्चात अक्षय कुमार को इस पर रिसर्च करते हुए देखा जाएगा कि वास्तव में राम सेतु था या नहीं।

When will the film Ram Setu release ? कब होगी फिल्म रिलीज :
अक्षय कुमार की यह फिल्म इसी महीने की 25 अक्टूबर को दीपावाली के अवसर पर रिलीज होने जा रही है।
कौन-कौन कलाकार है इस फिल्म में :
जहां तक कलाकारों की बात की जाए तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलिन फर्नांडीस, नुसरत भरूचा भी अपने बेहतरीन एकि्ंटग करते नजर आने वाले हैं। इसके साथ अन्य कलाकार की बात की जाए तो सत्यदेव कांचराना इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रहे हैं। बहरहाल ’राम सेतु’ हिट होती है या नहीं यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन धार्मिक एंगल को लेकर बनाए गये इस फिल्म के चलने के आसार जरूर दिखते हैं क्योंकि देश में अगर आपने जाति-धर्म का एंगल दे दिया तो वह फिल्म अमूनन चलती है। बहरहाल यह फैसला दर्शकों पर छोड देना ही बेहतर है।