
Tech Desk
आज अगर आदमी पास मोबाइल है और वह एनराल्ड़ मोबाईल है। तो जरूर WhatsApp यूज करता है। वैसे WhatsApp भी अपने यूजर्स संख्या बढ़ाने के लिए बराबर नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है। कभी कभी हम चाहते है की यह न जाने के आप online है तो फिर यह फीचर्स आपके काम के लिए है। कंपनी ने ऐसी प्राइवेसी को लेकर एक मजेदार फीचर जारी किया है। इससे आप अपना online स्टेटस को हाइड है और दूसरे यूजर्स को पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन है या नहीं जबकि अभी तक कोई भी WhatsApp ओपन करने पर देख सकता था कि आप online है लेकिन अबएक सेटिंग कर ईसमे बदलाव कर सकते है जिसके बाद आप जिसे चाहेंगे उसे ही ऑनलाइन नजर आएंगे अन्य को नहीं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप online रहते हुए दूसरे लोगों के साथ चैट्स कर सकते हैं। लेकिन वहीं किसी और को इसकी भनक भी नहीं होगी। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है आइए देखते है कैसे करे यह सेटिंग-
How to do setting –
-इसके setting के लिए इसे Last Seen के basis पर सेट किया जा सकता है.
-इसमें आपको two options मिलते हैं. इसमें यूजर्स को Everyone और Same Age Last Seen का option मिलता है।
–Last Seen को Everyone, My Contacts, My Contacts Accep या Nobody पर सेट किया जा सकता है।
-इस setting को WhatsApp की सेटिंग में जाकर privacy setting में जाकर accessed कर सकते हैं।
-इसके बाद आप जिसको अपना last seen और online status दिखाना चाहते हैं उसके हिसाब से setting में बदलाव करना होगा।
-फिर last seen के ऑप्शन को Everyone से बदल कर Same as Last Seen कर दें। इससे आपका last seen औऱ online status की privacy control आपके पास में होगी।
वैसे इसके बाद जिसके साथ आप चैट कर रहे होंगे उसे भी online status नहीं दिखेगा लेकिन उन्हें typing thread जरूर दिखेगा जब आप chat टाइप कर रहे होंगे।