जब विधायक ने 11 हजार कह कर दिए एक हजार, खफा लोंगो ने रूपये लौटा के स्मृति चिन्ह भी लिया वापस

प्रमोद सिंह
-विधायक जी ने रामकथा मंच पर की थी 11 हजार देने की घोषणा

बलिया। रामलीला का मंच हो या राम कथा का मंच। उनके हर किरदार प्रभावित करते हैं बलिया जिले में एक रामकथा मंच पर की एक घटना सुर्खियां बटोर रही है जब मंच से एक भाजपा विधायक ने 11 हजार रुपए की सहयोग राशि देने का एलान तो कर दिया लेकिन जब किया, लेकिन जब पैसा देने की बारी आई तो विधायक जी ने सिर्फ एक हजार रुपए दिए। इस बात से नाराज आयोजक नाराज होकर विधायक को दिया सम्मान वापस ले लिया वहीं उनका एक हजार भी वापस कर दिया।


उक्त घटना बलिया जिले के बेल्थरारोड क्षेत्र की है। जब एक गांव में दुर्गा मंदिर पर हो रही राम कथा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक धनंजय कन्नौजिया ने आयोजन समिति को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की लेकिन जब मंच से उतरने के बाद पैसा देने की बारी आयी तो उन्होंने एक हजार रूपये ही दिए। इस पर नाराज मंदिर समिति के आयोजक व पदाधिकारी नाराज हो गये और उन्होंने न केलव विधायक जी का एक हजार रुपये वापस कर दिए, बल्कि उनको दिए गए सम्मान को भी वापस ले लिया। साथ आयोजकों ने विधायक पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है। हैरत की बात यह रही कि जब आयोजकों ने इस बात की घोषणा बकायदे मंच पर की। मंच से की गई इस घोषणा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। खासियत की बात यह भी रही कि राम कथा कार्यक्रम के आयोजक भी भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। इस घटना का विपक्षी भी चटकारा लेकर चर्चा कर रहे हैं।


जबकि भाजपा विधायक का कहना है कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही हेै। भाजपा विधायक कन्नौजिया ने कहा कि मंच 11 हजार रुपये देने की कभी घोषणा नहीं की थी। लोग बेवजह अफवाह फैलाकर मेरी छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया ने चुनाव जीतने के बाद मंदिर पर आकर विवाह मंडप, सोलर लाइट और हैंडपंप देने की बात कही थी।

Share
Share