
राजेश कुमार
-कोतवाल पर लगाया पक्षपात का आरोप
-कुछ दिनों पूर्व वाराणसी कचहरी में एक महिला ने जहर खाने का किया था प्रयास
चंदौली । यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बार-बार कहने पर भी महिलाओं के प्रति उत्पीडन की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते छोटी-छोटी घटनाएं उसमें भी विशेषकर महिलाओं से सम्बन्धित घटनाएं इतनी बडी हो जाती है कि महिलाओं को प्रशासन के समक्ष आत्मदाह करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाता है। इसी तरह से जीता जागता केस चकिया कोतवाली थाना क्षेत्र के सैदूपुर निवासी नाम अनीता देवी का है जिन्होंने आज सोमवार सुबह पुलिस लाइन के बाहर पुलिस के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर आत्मदाह का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाल की कार्यशैली से परेशान पीड़िता ने चंदौली पुलिस लाइन के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। माचिस निकालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। नजर पड़ते ही पुलिसकर्मियों ने महिला से माचिस छीन ली। इस प्रकार महिला की जान बाल-बाल बची। महिला चकिया कोतवाली थाना क्षेत्र के सैदूपुर की निवासी नाम अनीता देवी है। उसने जमीन संबंधी विवाद में चकिया कोतवाल पर पक्षपात का आरोप लगाया। बताया कि पक्षपात से अजीज आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। घटना के बाद अब पुलिस की नींद खुली है। देखना है कि महिला के साथ न्याय होता है या नहीं।

गौरतलब है कि इसी तरह का एक केस वाराणसी में भी इसी माह देखने को मिला जब एक विधवा, विकलांग गरीब महिला गांव के प्रधान, लेखपाल व पुलिस के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर कचहरी परिसर में ही जहर खाने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते वह नहीं कर सकी। इस दौरान उसने डीएम से मिलकर भी अपनी शिकायत दर्ज करायी जहां से उसे एक हप्ते का समय मिला न्याय मिला। अब देखना है दोंनो मामलों में पुलिस व प्रशासन क्या करती है।