योगी का युवाओं को दीपावली गिफ्ट : ग्रुप सी के 22000 पदों पर होंगी भर्तियां

विजय श्रीवास्तव
-अंग्रेजी और कंप्यूटर ज्ञान जरूरी
-50 हजार से अधिक खाली हैं पद

लखनऊ। जैसे-जैसे यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। नित नये सौगात प्रदेशवासियों को मिल रहे हैं। इस बार नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए योगी सरकार सौगात लेकर आयी है। दीपावली गिफ्ट देते हुए सरकार ने समूह ‘ग’ के खाली पदों पर भर्ती का एलान कर दिया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 22794 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रहा है। इन पदों को पांच चरणों में भरा जाएगा।


यूपी सरकार इसके लिए दीपावली के बाद इसी महिने ही विज्ञापन निकालने की तैयारी है और जनवरी से फरवरी के बीच परीक्षाएं कराने की तैयारी है। सरकार की कोशिश है कि आचार संहिता से पहले किसी भी तरह से विज्ञापन निकाल दिया जाये। जिससे इन सीटों पर भर्ती के लिए कोई परेशानी न हो। आयोग भी इन पदों पर आवेदन ले कर भर्ती की तैयारी करने लिए पूरी तैयारी कर लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार सदस्यों के साथ इस संबंध में बैठक कर निर्देश दे चुके हैं।


यूपी में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन किया गया था। आयोग ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 17,99,052 शामिल हुए थे। समूह ‘ग’ के वैसे तो 50 हजार से अधिक पद खाली हैं, लेकिन पहले चरण में 22 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके बाद शेष बचे पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयोग चाहता है कि समूह ‘ग’ के रिक्त सभी पदों को एक साल के अंदर भर लिया जाए, जिससे पीईटी में शामिल होने वालों को इसका लाभ मिल सके।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सभी भर्तियों को ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत करेगा। भर्ती प्रक्रिया का सभी काम अलग-अलग एजेंसियों को दिया जाएगा, जिससे पारदर्शी प्रक्रिया बनी रहे। आयोग इसके साथ ही सभी भर्तियों के लिए पाठ्यक्रम जारी करेगा, जिससे इसमें शामिल होने वालों को सहायता मिल सके। समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर ज्ञान जरूरी होगा।


पहला चरण में इन पदों पर होगी भर्तियां :
पद का नाम – रिक्तियां
राजस्व लेखपाल – 7882
स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समक्षक पद – 9212
कृषि प्राविधिक व गन्ना पर्यवेक्षक – 2500
कनिष्ठ सहायक व आशुलिपिक – 2000
प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ व एक्सरे प्राविधिक – 1200

Share
Share