Breaking News : बाबतपुर एयरपोर्ट के 20 किमी के दायरे में अब बिना NOC के नहीं हो सकेगा निर्माण कार्य, अब मकान-प्लॉट धारकों को होगी परेशानी

Lal Bahadur Shastri International Airport, Babatpur

वाराणसी। Lal Bahadur Shastri International Airport, Babatpur बाबतपुर ऐयरपोर्ट के 20 किमी के दायरे में होने वाले किसी तरह के निर्माण कार्य में अब मुश्किले बढने वाली है। विमान क्षेत्र र्प्यावरण प्रबंध समिति की गुरूवार को हुई बैठक में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को एयर पोर्ट की सुरक्षा समेत कई बिंदुओं का कडाई से पालन करने का आदेश दिया। बैठक में इसके साथ ही एयरपोर्ट के लगभग 20किमी के दायरंे में किसी भी तरह के नये निर्माण, मीट शाप, ढाबों, होटलों, रेस्टूरेंट द्धारा गंदगी बाबत कडी निगरानी रखने का निर्देश दिया है।


जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में होने वाले अब किसी भी तरह के निर्माण कार्य के लिए एयरपोर्ट अर्थारिटी से अनिवार्य रूप से एनओसी लेने के निर्देश के साथ ही निर्मित व निर्माणाधीन स्थलों की एनओसी नहीं होने पर संबधित के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्दश दिया है। इसके साथ ही कमिश्नर ने डीपीआरओ व खंड विकास अधिकारी पिंडरा को अभियान चला कर एयरपोर्ट परिधि क्षेत्र में कूडा-कचरा हटवाने के साथ मीट शाप, ढाबों, होटलों, रेस्टूरेंट आदि द्धारा गंदगी फैलाने को लेकर नोटिस व जुर्माने की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

By Vijay Srivastava