Varanasi News : गंगा किनारें मनाया गया विश्व आयुर्वेद परिषद का 28 वॉ स्थापना दिवस समारोह

वाराणसी। मॉ गंगा के किनारें राजेन्द्र प्रसाद घाट पर आज सुबह विश्व आयुर्वेद परिषद के 28 वे स्थापना दिवस के साथ साथ हिन्दू नववर्ष, चैत शुक्ल प्रतिपदा व चैत नवरात्रि के शुभारम्भ के अवसर पर एक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान जहां उपस्थित डॉक्टरों ने जहां मा गंगा की विधिवत पूजा अर्चना कर उगते सूरज को जल अर्पित किया वहीं की वहीं एक दूसरे को हिन्दू नववर्ष चैत शुक्ल प्रतिपदा पर लोगों को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए दी।
विश्व आयुर्वेद परिषद वाराणसी महानगर इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद से सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा आयोग नई दिल्ली भारत सरकार के सदस्य प्रोफेसर कमलेश कुमार द्धिवेदी ने कहा कि विश्व आयुर्वेद परिषद लगातार विगत 28 वर्षो से अनवरत लोंगो की स्वास्थ्य सेवा में अपनी महती भूमिका निभा रहा है। जिससे अभी तक लाखों लोंगो को निरोगी काया मिल सकी हैैं। आज भी परिषद लोगो को प्राकृतिक व आयुर्वेद तरीके से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है।


महानगर इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश मोहन ने सबको नए वर्ष की शुभकामना देते हुए परिषद के उद्देश्यों के बारें में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज परिषद के उद्देश्यों को जन जन तक पहुचाने की जरूरत है। आज लोग आयुर्वेद की तरफ आशा भरी नजर से देख रहे हैं। हमे उनके विश्वास को बनाए रखने के लिए अपने आपको समर्पित करना होगा।


इस दौरान डॉक्टर हरिओम प्रकाश पांडे, डॉक्टर ओमकार दत्त त्रिपाठी, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी परिषद के स्थापना दिवस पर सबको हिंदू नव वर्ष की बधाई दी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर भावना द्विवेदी (पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी), डॉक्टर डाली श्रीवास्तव, डॉक्टर मनीष मिश्रा,डॉक्टर यू पी सिंह, डाक्टर वीरेंद्र कुमार वर्मा, डाक्टर रामानंद तिवारी ,डाक्टर देवानंद पांडे , डाक्टर सतीश जायसवाल, डॉक्टर आर के जायसवाल, डॉक्टर दिलीप उपाध्याय ,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विश्व आर्यूवेद परिषद वाराणसी इकाई के सचिव डॉक्टर उमाकान्त श्रीवास्तव ने इस दौरान परिषद के उल्लेखनीय कार्यो का जिक्र करते हुए उन्होने आशा व्यक्त किया कि आगामी आने वाले समय में परिषद और बेहतर काम करेगा। इस दौरान उन्होंने भी हिन्दु वर्ष पर सबको बधाई दी।

By Vijay Srivastava